Assertion (A): President Donald Trump was acquitted by the Senate in impeachment trial against him in February 2020.
अभिकथन (A) : फरवरी 2020 में सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके विरुद्ध चल रहे महाभियोग से बरी कर दिया।
Reason (R): Democrats have majority over republicans in the senate.
कारण (R) : सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों की अपेक्षा डैमोक्रेट्स के सांसदों की संख्या अधिक है।
Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (c) (A) is true but (R) is false (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है
Solution:फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीनेट ने महाभियोग से बरी कर दिया था। डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगियों ने रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट में शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया। ज्ञातव्य हैं कि अमेरिकी सीनेट में सीटों की संख्या 100 है, जहाँ रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की संख्या अधिक है।