सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) पुनर्परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 70

31. Choose the correct option from the following: निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिये :

63 : 9 : : ? : 14

Correct Answer: (a) 68
Solution:
जिस प्रकारउसी प्रकार
63 : 968 : 14
6 + 3 : 96 + 8 : 14
9 : 914 = 14

32. Choose the correct pair in which the words bear the same relationship to each other as the words given below pair: Dinosaur: Dragon::? सही युग्म का चयन कीजिए, जिसमें दोनों शब्दों में एक-दूसरे से वही सम्बन्ध हो जैसा नीचे दिये गये युग्म में है-

डायनासोर : ड्रैगन :: ?

Correct Answer: (c) Snow: Ice/हिम : बर्फ
Solution:जिस प्रकार 'डायनासोर' को 'ड्रैगन' कहा जाता है उसी प्रकार 'हिम' को 'बर्फ' कहा जायेगा।

33. Which number will come next in the following series ? निम्नलिखित श्रेणी में कौन-सा अंक आगे आयेगा? 8, 15, 28, 53, ?

Correct Answer: (d) 102
Solution:श्रृंखला इस प्रकार है-

अतः अगला अंक 102 होगा।

34. In the following question, a matrix of certain character is given. These character follow a certain trend, rowwise or columnwise. Find out the missing character accordingly. निम्नलिखित प्रश्न में अंकों का एक आव्यूह (मैट्रिक्स) दिया गया है। ये एक निश्चित प्रवृत्ति का अनुसरण करते हैं जो पंक्तिवार या स्तम्भवार हो सकते हैं। अतः लुप्त अंक का चयन कीजिए।

Correct Answer: (c) 10
Solution:जिस प्रकार,

प्रथम स्तम्भ→5+(2+2)+9=18

तृतीय स्तम्भ→ (1+1)+(3+8)+13=26

उसी प्रकार,

द्वितीय स्तम्भ →(1+5)+(4+0)+x = 20

6+4+x=20

⇒x=10

35. 'A' is brother of 'B', 'C' is married to 'D'. If 'C' is the nephew of 'B', then what is the relationship of 'A' with 'D'? 'A', 'B' का भाई है, 'C' का विवाह 'D' से हुआ है। यदि 'C', 'B' का भतीजा है, तो 'A' का 'D' से क्या सम्बन्ध है?

Correct Answer: (a) Father in law/ससुर
Solution:

अतः A, D का ससुर लगेगा।

36. If CARPET is coded as TCEAPR, then the code for NATIONAL would be : यदि CARPET को कूट भाषा में TCEAPR लिखा जाता है, तो NATIONAL को कूट भाषा में लिखा जायेगा।

Correct Answer: (c) LNAANTΟΙ
Solution:यहाँ एक अंतिम अक्षर तथा एक प्रारम्भ के अक्षर को क्रमशः लिखा गया है।

जिस प्रकार- CARPET  → TCEAPR

इसी प्रकार- NATIONAL → LNAANTOI

37. In a certain code language if HE = 41 and SHE = 49, then THEM will be equal to: किसी एक निश्चित कूट भाषा में यदि HE = 41 और SHE = 49 है, तब THEM किसके बराबर होगा?

Correct Answer: (a) 62
Solution:जिस प्रकार-

HE→41

विपरीत SV = (19+22) = 41

SHE → 49

विपरीत HSV (8+19+22)=49

उसी प्रकार, THEM का विपरीत लेने पर-

GSVN=(7+19+22+14)=62

38. If 3rd December 2000 was Sunday, then what was the day of 3rd January 2001? यदि 3 दिसम्बर 2000 को रविवार था, तो 3 जनवरी 2001 को कौन-सा दिन था?

Correct Answer: (b) Wednesday/बुधवार
Solution:3 दिसम्बर 2020 → रविवार

3 जनवरी 2021→?

शेष दिन = 28+3=31

विषम दिन = 3

अतः 3 जनवरी 2021 को बुद्धवार होगा।

39. "Dream" is related to "Reality" in the same way as "Falsehood" is related to which of the following? "स्वप्न" का जैसे सम्बन्ध "वास्तविकता" से है, उसी प्रकार "मिथ्या" का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?

Correct Answer: (b) Truth/सत्य
Solution:जिस प्रकार, 'स्वप्न' का विलोम सम्बन्ध 'वास्तविकता' से है, उसी प्रकार 'मिथ्या' का विलोम सम्बन्ध 'सत्य' से है।

40. What number would come in place of? रिक्त स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?

Correct Answer: (b) 84
Solution:

7×2+4=18

18×2+4= 40

40x2+4=84

84x2+4=172

172x2+4= 348