Assertion (A): Under Operation Twist, RBI मं स श simultaneously sell short term securities and buys long term securities.
अभिकथन (A) : ऑपरेशन ट्विस्ट के अंतर्गत आर.बी.आई. एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीदता है।
Reason (R): The main objective of this operation is to promote long term investment.
कारण (R) : इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालीन निवेश को बढ़ाना है।
Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
Correct Answer: (a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:भारत के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5 दिसम्बर, 2019 में एक बड़ा कदम उठाते हुए आपरेशन ट्विस्ट को पुनः शुरू किया। यह ऑपरेशन देश की आर्थिक हालात को सुधारने की दिशा में उठाया गया बड़ा मौद्रिक कदम है। वास्तव में आपेरशन ट्विस्ट का मतलब है कि सरकार या रिजर्व बैंक आफ इण्डिया एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीद सकती है। जिससे दीर्घकालीन निवेश के लिए ब्याज दर में कमी की जाएगी और दीर्घकालीन निवेश बढ़ जाएगा। अतः स्पष्ट है कि दोनों कथन सत्य हैं एवं कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ट्विस्ट प्रथम बार वर्ष 1961 में अमेरिकी डॉलर को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया था।