सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) पुनर्परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)

Total Questions: 70

41. How many capital letters of English alphabets have same mirror image? अंग्रेजी वर्णमाला के कितने बड़े अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब होते हैं?

Correct Answer: (c) 11
Solution:अंग्रेजी वर्णमाला के कुल 11 बड़े अक्षरों के दर्पण में समान प्रतिबिम्ब बनते हैं। जो निम्न हैं-

A, H, I, M, O, T, U, V, W, X, Y Y

42. Mohit went 15 km to the West from his house. then turned left and walked 20 km, then the turned East and walked 25, km and finally turning left covered 20 km. How far was he from his house? मोहित अपने घर से पश्चिम की ओर 15 किमी. गया, फिर बायें मुड़कर 20 किमी. चला, फिर वह पूर्व की ओर मुड़कर 25 किमी. चला और अन्त में बायें मुड़कर 20 किमी. की दूरी तय की। वह अपने घर से कितनी दूरी पर था?

Correct Answer: (b) 10 km/10 किमी.
Solution:

43. Which one of the following number is different. from other three? निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या अन्य तीन से भिन्न है?

Correct Answer: (d) 13
Solution:(a) 94-9+4-13

(b) 67=6+7=13

(c) 85-8+5-13

(d) 13=1+3=4

अतः विकल्प (d) अन्य 3 से भिन्न है।

44. A train is running 3 minutes late and further it is getting delayed by 3 seconds per minute. After how many minutes this train will be delayed one hour? एक रेलगाड़ी 3 मिनट विलम्ब से चल रही है और आगे वह प्रत्येक मिनट 3 सेकेण्ड विलम्ब होती जा रही है। बताइए कि वह रेलगाड़ी कितने मिनटों के बाद पूरा 1 घंटा विलम्ब हो जोयगी?

Correct Answer: (a) 1140 minute/1140 मिनट
Solution:1 घण्टा = 3600 सेकण्ड

आवश्यक मिनटों की संख्या= 3600-(3×60) /3

= 1200-60

= 1140

45. India's first semi high speed train "Vande Bharat" runs between :/भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन "वन्दे भारत" चलती है-

Correct Answer: (a) Varanasi to New Delhi वाराणसी से नई दिल्ली के मध्य
Solution:भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'वंदे भारत' फरवरी, 2019 में वाराणसी से दिल्ली के मध्य चलायी गयी थी। इसे 'ट्रेन-18' के नाम से भी जाना जाता है।

46. Match the following Defence Expo and their venues in different years डिफेन्स एक्सपो और उसके स्थान को विभिन्न वर्षों के साथ सुमेलित कीजिए।

Years/वर्षVenue/स्थान
Α. 2016I. Chennai/चेन्नई
B. 2018II. South Goa/दक्षिण गोवा
C. 2019III. Lucknow/लखनऊ
D. 2020IV. Hyderabad/हैदराबाद

Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।

ABCD
(a)IIIIVIII
(b)IIIIVIII
(c)IVIIIIII
(d)IIIVIIII

 

Correct Answer: (b)
Solution:डिफेन्स एक्सपो रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी है। इसके 9वें संस्करण का आयोजन मार्च 2016 में दक्षिणी गोवा में किया गया था। 10वें संस्करण का आयोजन अप्रैल 2018 में चेन्नई में किया गया तथा 11वें संस्करण का आयोजन फरवरी 2020 में लखनऊ में किया गया था। जबकि हैदराबाद में जनवरी 2019 में एयरों डेफ इंडिया एक्सपो का द्वितीय संस्करण आयोजित हुआ था। प्रश्न में डिफेन्स एक्सपो का आयोजन पूछा है जो कि हैदराबाद में आयोजित नहीं हुआ था। अतः उपर्युक्त विकल्पों में से सही विकल्प चुनना संभव नहीं है। हालांकि आयोग ने इसका उत्तर (b) माना है जो कि त्रुटिपूर्ण है।

47. First intercity electric bus service of the country under public-private partnership model in February 2020 have been started by the state : देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा फरवरी 2020 में पब्लिक-प्राइवेट साझेदारी मॉडल के अंतर्गत शुरू करने वाला राज्य है-

Correct Answer: (a) Maharashtra/महाराष्ट्र
Solution:देश की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन 14 फरवरी 2020 को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। यह बस मुम्बई से पुणे के बीच चलायी गई थी। यह बस एक बार चार्ज करने पर 300 किमी. तक जा सकती है।

48. Given below are two statements, one labelled as the Assertion (A) and other as Reason (R). नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिन्हित किया गया है।

Assertion (A): Under Operation Twist, RBI मं स श simultaneously sell short term securities and buys long term securities.

अभिकथन (A) : ऑपरेशन ट्विस्ट के अंतर्गत आर.बी.आई. एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीदता है।

Reason (R): The main objective of this operation is to promote long term investment.

कारण (R) : इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य दीर्घकालीन निवेश को बढ़ाना है।

Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

Correct Answer: (a) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A) / दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:भारत के केन्द्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 5 दिसम्बर, 2019 में एक बड़ा कदम उठाते हुए आपरेशन ट्विस्ट को पुनः शुरू किया। यह ऑपरेशन देश की आर्थिक हालात को सुधारने की दिशा में उठाया गया बड़ा मौद्रिक कदम है। वास्तव में आपेरशन ट्विस्ट का मतलब है कि सरकार या रिजर्व बैंक आफ इण्डिया एक ही समय में अल्पकालीन प्रतिभूतियों को बेचकर दीर्घकालीन प्रतिभूतियों को खरीद सकती है। जिससे दीर्घकालीन निवेश के लिए ब्याज दर में कमी की जाएगी और दीर्घकालीन निवेश बढ़ जाएगा। अतः स्पष्ट है कि दोनों कथन सत्य हैं एवं कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन ट्विस्ट प्रथम बार वर्ष 1961 में अमेरिकी डॉलर को मजबूत करने और अर्थव्यवस्था में नकदी प्रवाह को प्रोत्साहित करने के लिए लाया गया था।

49. . Newly introduced Prerak Dauur Samman by Government of India in July 2020 is related to which of the following? जुलाई 2020 में भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया प्रेरक दौर सम्मान निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

Correct Answer: (c) Waste management and sanitation status of city/अपशिष्ट प्रबंधन और शहर की स्वच्छता स्थिति
Solution:जुलाई 2020 में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के हिस्से के रूप में प्रेरक दौर सम्मान पुरस्कार की घोषणा की। यह पुरस्कार अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी की स्वच्छता स्थिति में संबंधित है।

50. 'Sankalp Parva celebrated by Government of India during June-July 2020 is related to : भारत सरकार द्वारा जून-जुलाई 2020 में मनाया गया 'संकल्प पर्व' संबंधित है-

Correct Answer: (a) Tree plantation/वृक्षारोपण से
Solution:28 जून से 12 जुलाई 2020 तक संस्कृति मंत्रालय द्वारा संकल्प पर्व मनाया गया था। यह एक वृक्षारोपण अभियान के रूप में मनाया गया था। इस अभियान के तहत अपने आस-पास कम से कम 5 पेड़ लगाने का आह्वान किया गया था। 5 वृक्षों के अंतर्गत बरगद, आँवला, पीपल, अशोक एवं बेल के वृक्षों को संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्राथमिकता दी गयी थी।