सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) पुनर्परीक्षा, 2016 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6031. 'आविर्भूत' का सही विलोम शब्द है-(a) अनास्था(b) अनेकता(c) तिरोभूत(d) अनावृष्टिCorrect Answer: (c) तिरोभूतSolution:आविर्भूत का सही विलोम शब्द 'तिरोभूत है। अनास्था का विलोम आस्था, अनेकता का विलोम एकता, अनावृष्टि का विलोम अतिवृष्टि होता है।32. 'क्षणिक' का सही विलोम शब्द है-(a) अल्प(b) शाश्वत(c) क्षर(d) विमुखCorrect Answer: (b) शाश्वतSolution:क्षणिक का विलोम शब्द 'शाश्वत' है। अल्प का विलोम अति, क्षर का विलोम अक्षर, विमुख का विलोम उन्मुख होता है।33. 'अग्रज' का विलोम शब्द है-(a) अक्षत(b) अतुल(c) अनुज(d) अटलCorrect Answer: (c) अनुजSolution:अग्रज का विलोम शब्द 'अनुज' है। अक्षत का विलोम विक्षत तथा अटल का विलोम चंचल होता है।34. निम्नलिखित में से विलोम शब्दों की दृष्टि से एक युग्म गलत है, वह है-(a) मौन-मुखर(b) शानदार -शर्मनाक(c) बर्बर-सभ्य(d) अनुचर-परिचरCorrect Answer: (d) अनुचर-परिचरSolution:विलोम शब्दों की दृष्टि से गलत युग्म 'अनुचर-परिचर' है। दोनों का अर्थ सेवक है। मौन का विलोम मुखर, शानदार का विलोम शर्मनाक और बर्बर का विलोम सभ्य सही है।35. विलोम शब्द की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है-(a) अमित-परिमित(b) सत्कार-तिरस्कार(c) आच्छादित-परिच्छन्न(d) सुख-दुःखCorrect Answer: (c) आच्छादित-परिच्छन्नSolution:विलोम शब्दों की दृष्टि से 'आच्छादित-परिच्छन्न' गलत युग्म है। आच्छादित का विलोम अनाच्छादित होता है। विलोम की दृष्टि से अन्य युग्म सही हैं।36. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-शब्दशुद्ध वर्तनीचिन्हचिह्नअनुग्रहीतअनुगृहीतविरहणीविरहिणी (a) चिन्ह(b) विवर्त(c) अनुग्रहीत(d) विरहणीCorrect Answer: (b) विवर्तSolution:वर्तनी की दृष्टि से 'विवर्त' शुद्ध शब्द है। अन्य शब्द एवं उनकी शुद्ध वर्तनी है-37. शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।(a) ज्योतिसना(b) ज्योत्सना(c) ज्योतसना(d) ज्योत्स्नाCorrect Answer: (d) ज्योत्स्नाSolution:'ज्योत्स्ना' शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है। अन्य शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है।38. वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है?(a) कोमलांगी(b) सम्मिलित(c) उत्कर्षता(d) अनुगृहीतCorrect Answer: (c) उत्कर्षताSolution:'उत्कर्षता' शब्द वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है। शुद्ध शब्द उत्कर्ष होता है। कोमलांगी, सम्मिलित और अनुगृहीत शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।39. निम्नलिखित में से एक शुद्ध वाक्य है, वह है-(a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।(b) हरेक विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।(c) हरेक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।(d) हरेक विद्यार्थियों के चाहिए कि वह हिन्दी की अनेकों पुस्तकें पढ़े।Correct Answer: (a) प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।Solution:उक्त वाक्यों में शुद्ध वाक्य है- 'प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वह हिन्दी की अनेक पुस्तकें पढ़े।' अन्य वाक्य अशुद्ध हैं।40. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-(a) मोहन गेहूँ पिसवाने चक्की पर गया है।(b) निर्दय व्यक्ति से मित्रता नहीं करनी चाहिए।(c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है।(d) उपर्युक्त कथन असत्य है।Correct Answer: (c) उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है।Solution:दिए गये वाक्यों में अशुद्ध वाक्य है- 'उसके घर के पास एक मिठाई की दुकान है।' इसका शुद्ध रूप होगा- 'उसके घर के पास मिठाई की एक दुकान है।' अन्य वाक्य शुद्ध हैं।Submit Quiz« Previous123456Next »