Correct Answer: (b) बुद्ध, धम्म, संघ
Solution:व्याख्या- बौद्ध धर्म में त्रिरत्न और त्रिपिटक का विशेष महत्व है। त्रिपिटक में सुत्त पिटक, विनय पिटक और अभिधम्म पिटक आते हैं जबकि त्रिरत्न में बुद्ध, धम्म एवं संघ शामिल हैं। हालांकि त्रिरत्न जैन धर्म से भी संबंधित है, जिसके अन्तर्गत सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चरित्र आते हैं।