सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2021, (24.04.2022) सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 60

51. Arrange the following Mesolithic sites geographically in order from west to cast-निम्नलिखित मध्यपाषाणिक स्थलों को भौगोलिक दृष्टि से पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित करें-

1. Paisra/पैसरा

2. Lekhahia/लेखहिया

3. Birbhanpur/बीरभानपुर

4. Mahadaha/महदहा

Select the correct answer from the code given below/नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

Code/कूट :

Correct Answer: (c) 4, 2, 1 and 3/4, 2, 1 और 3
Solution:मध्य पाषाणिक स्थलों की भौगोलिक दृष्टि से पश्चिम से पूर्व की ओर क्रम महदहा (उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़), लेखहिया (उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर) पैसरा (बिहार) बीरभानपुर (पश्चिम बंगाल) है।

52. Match List-I with List-II and select the correct answer from the code given below the lists-सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

सूची-Iसूची-II
A. Vitamin/विटामिन1. Pepsin/पेप्सिन
B. Enzyme/एंजाइम2. Carotene/कैरोटीन
C. Hormone/हार्मोन3. Keratin/केराटीन
D. Protein/प्रोटीन4. Progesterone प्रोजेस्टेरॉन

कूट:

ABCD
(a)1234
(b)1243
(c)2134
(d)2143
Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
विटामिनकैरोटिन
एंजाइमपेप्सिन
हार्मोनप्रोजेस्टेरॉन
प्रोटीनकेराटिन

53. Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below the lists-सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-Iसूची-II
A. Shravasti श्रावस्ती1. Rishbhanath ऋषभनाथ
B. Kakandi काकंदी2. Padmaprabhu पद्मप्रभु
C. Ayodhya /अयोध्या3. Suvidhinath सुविधिनाथ
D. Pabhosa पभोसा4. Sambhavnath संभवनाथ

कूट:

ABCD
(a)3124
(b)2413
(c)4312
(d)3241
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है।
सूची-Iसूची-II
श्रावस्तीसंभवनाथ
काकंदीसुविधिनाथ (पुष्पदंत)
अयोध्याऋषभनाथ
पभोसापद्मप्रभु

54. Which one of the following city was awarded a star rating in the 'Garbage Free Cities' category in Uttar Pradesh in Swachh Survekshan 2021? निम्नलिखित में से किस एक शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तर प्रदेश में 'कचरा मुक्त शहर' श्रेणी में स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया?

Correct Answer: (a) Aligarh/अलीगढ़
Solution:आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के 'कचरा मुक्त शहर' श्रेणी में स्टार रेटिंग से सम्मानित शहर क्रमशः नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, झांसी और लखनऊ हैं।

55. Find the missing number विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए-

Correct Answer: (c) 28
Solution:जिस प्रकार,

पहली आकृति में,

5×5+5=6×5 30-30

तथा दूसरी आकृति में,

3×3+21=10×3

30-30

उसी प्रकार, तीसरी आकृति में,

4×4+?11×4

16+?=44

?=44-16

= 28

56. In 1809, Raja Ram Mohan Roy wrote his famous book "Gift to Monotheist" in which of the following language?/1809 में, राजा राम मोहन राय ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक "गिफ्ट टू मोनोथिस्ट" निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखा था?

Correct Answer: (c) Persian/फारसी
Solution:राजाराम मोहन राय ने वर्ष 1809 में प्रसिद्ध पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट' ('एकेश्वरवादियों को उपहार') फारसी भाषा में लिखी। इन्होंने वर्ष 1815 में आत्मीय सभा एवं वर्ष 1828 में ब्रह्म सभा का गठन किया।

57. Which one of the following is a plant hormone? निम्नलिखित में से कौन एक पादप हार्मोन है?

Correct Answer: (b) Cytokinin/साइटोकाइनिन
Solution:साइटोकाइनिन एक पादप हार्मोन है। अन्य पादप हार्मोन ऑक्सिन, एथिलीन, एबसिसिक अम्ल, जिबरेलिन्स आदि हैं। साइटोकाइनिन हार्मोन का मुख्य कार्य कोशिका विभाजन को प्रेरित करना है। जबकि इन्सुलिन, थाइरॉक्सिन और एस्ट्रोजन मानव हार्मोन हैं |

58. Plants accepts nitrogen in which form? पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में ग्रहण करते हैं?

Correct Answer: (c) Nitrate/नाइट्रेट
Solution:पौधे नाइट्रोजन का अवशोषण मुख्यतः नाइट्रेट आयन (NO3) के रूप में करते हैं। लेकिन कुछ मात्रा में नाइट्राइट (NO₂) तथा अमोनियम (NH4+) के रूप में लेते हैं। नाइट्रोजन पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से पौधों की वृद्धि रूक जाती है।

59. Match List-I with List-II and select the correct answer from the code given below the lists-सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

सूची-I (Emperor/बादशाह) सूची-II (Diwan/दीवान) 
A. Akbar/अकबर1. Ghiyas Beg Itmad-ud-Daulah गियास बेग एतमाद-उद्दौला
B. Jahangir/जहाँगीर2. Asad Khan असद खान
C. Shah Jahan/शाहजहाँ3. Muzaffar Khan मुजफ्फर खान
D. Aurangzeb औरंगजेब4. Sadullah Khan सादुल्ला खान

कूट:

ABCD
(a)1432
(b)2314
(c)3214
(d)3242
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेल इस प्रकार है-
सूची-I (Emperor/बादशाह) सूची-II (Diwan/दीवान) 
अकबरमुजफ्फर खान
जहाँगीरगियास बेग एतमाद-उद्दौला
शाहजहाँसादुल्ला खान
औरंगजेबअसद खान

60. Which one of the following is not correctly matched? निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?

सूची-I (Institute/संस्थान) सूची-II (Location/अवस्थिति) 
(a) National Centre of Organic Farming राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्र1. Ghaziabad गाजियाबाद
(b)  Indian Institute of Pulses Research भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान2. Kanpur कानपुर
(c) Indian Institute of Vegetable Research भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान3. Gorakhpur गोरखपुर
(d)  Indian Institute of Sugarcane Research भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान4. Lucknow लखनऊ
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलित है-
सूची-I (Institute/संस्थान) सूची-II (Location/अवस्थिति) 
राष्ट्रीय जैविक खेती केन्द्रगाजियाबाद
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थानकानपुर
भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थानवाराणसी
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थानलखनऊ