Correct Answer: (a) हुसैन अली और अब्दुल्ला
Solution:व्याख्या- सैय्यद बंधु (हुसैन अली और उसका भाई अब्दुल्ला) भारतीय इतिहास में राजा बनाने वाले के नाम से प्रसिद्ध थे। पतनोन्मुख मुगल सम्राज्य में इन दोनों भाईयों की अहम भूमिका थी। सैय्यद बंधुओं ने चार मुगल बादशाहों (फर्रुखसियर, रफीउद्दराजात रफीउद्दौलत और मुहम्मद शाह) को सत्तारूढ़ होने में सहायता प्रदान किया। मुहम्मद शाह के शासनकाल में इनका पतन हो गया।