Correct Answer: (c) क्लोरोफ्ल्यूरोकार्बन
Solution:व्याख्या-ऊपरी वायुमंडल में ओजोन परत का क्षरण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) से हो रहा है। सीएफसी एक कार्बनिक यौगिक है जो केवल कार्बन, क्लोरीन, हाइड्रोजन और फ्लोरीन परमाणुओं के मिलने से बना है। इसका उपयोग पहले फ्रिज, रेफ्रिजरेटर के बनाने में किया जाता था। इससे निकलने वाले क्लोरीन गैस से ओजोन का काफी क्षय होता था तो क्रमबद्ध रूप से इन उपकरणों में सुधार किया गया। उल्लेखनीय है कि मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल, ओजोन परत को क्षीण करने वाले पदार्थों के बारे में अन्तर्राष्ट्रीय संधि है जो ओजोन परत को संरक्षित करने के लिए चरणबद्ध तरीके से उन पदार्थों का उत्सर्जन रोकने के लिए बनाई गयी है, जिन्हें ओजोन परत को क्षीण करने के लिए उत्तरदायी माना जाता है।