Correct Answer: (a) G, Y, O, R
Solution:व्याख्या- दी गयी श्रृंखला सूर्य के सप्तरंगी प्रकाश के लिए प्रयुक्त अक्षरों के लिए है जो विकल्प (a) के अक्षरों से भरने पर पूर्ण हो जायेगी। सूर्य के सप्तरंगी प्रकाश को अंग्रेजी भाषा में VIBGYOR कहते हैं। यह शब्द सभी रंगों के अंग्रेजी शब्दों के प्रारंभिक अक्षरों से मिलकर बना है।