सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (Part-I)

Total Questions: 75

11. What was the real name of Zain-ul-Abidin, the ruler of Kashmir? कश्मीर के शासन जैन-उल-आबिदीन का वास्तविक नाम क्या था?

Correct Answer: (d) Shahi Khan/शाही खाँ
Solution:कश्मीर का शासक जैनुल आबिदीन (1420-1470) वास्तविक नाम 'शाही खाँ' था। जनता ने उसे 'बुडशाह' की उपाधि दी थी। उदार नीतियों के कारण इसे 'कश्मीर का अकबर' तथा मूल्य नियंत्रण के कारण 'कश्मीर का अलाउद्दीन' कहा जाता है। इसने 'राजतरंगिणी' और महाभारत का फारसी में अनुवाद भी कराया था। कश्मीर के वूलर झील में 'जैना लंका' नामक द्वीप का निर्माण करवाया तथा 'शिकायत नामा' नामक ग्रंथ की रचना भी की थी।

12. Who was the Commander in Chief of Maharana Pratap's Rajput Army in the 'Battle of Haldighati'? 'हल्दी घाटी के युद्ध' में महाराणा प्रताप की राजपूत सेना का सेनापति कौन था?

Correct Answer: (b) Hakim Khan Sur/हकीम खान सूर
Solution:हल्दी घाटी का युद्ध (1576 ई.) मुगल सेना तथा महाराणा प्रताप के मध्य हुआ था। इसमें मुगल सेना का नेतृत्व मानसिंह कर रहा था, जबकि राणा प्रताप की सेना का नेतृत्व हकीम खाँ सूर नाम का एक अफगान कर रहा था।

13. Consider the following events and arrange them in chronological order: निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिएः

1. Merger of Sikkim/सिक्किम का विलय

2. Merger of Jhansi/झांसी का विलय

3. Merger of Punjab/पंजाब का विलय

4. Merger of Burma/वर्मा का विलय

Select the correct answer from the code given below/नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए।

Correct Answer: (b) 3, 1, 4, 2
Solution:निम्न घटनाओं का कालानुक्रम निम्न है- सिक्किम का विलय-1850 पंजाब का विलय-1849 वर्मा का विलय-1852 झाँसी का विलय-1853 अतः सही क्रम (iii) (i) (iv) (ii) है। अतः विकल्प (b) सही है।

14. Match List-I with List-II and select correct. answer from the code given below: सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए।

List-I/सूची-I (Revolt/Movement) (विद्रोह/आंदोलन)List-II/सूची-II (Year/वर्ष)
A. Tebhaga Movement तेभागा आंदोलन1. 1859-60
B. Mopla Rebellion मोपला विद्रोह2. 1879-80
C. Pabna Peasant Revolt पाबना किसान विद्रोह3. 1921
D. Bengal Indigo Revolt बंगाल नील विद्रोह4. 1946-47

 

ABCD
(a)1234
(b)4231
(c)2341
(d)4321

 

Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेलित विकल्प निम्न है-
सूची-I (विद्रोह/आन्दोलन)सूची-II (वर्ष)
(A) तेभागा आन्दोलन1946-47
(B) मोपला विद्रोह1921
(C) पाबना किसान विद्रोह1879-80
(D) बंगाल नील विद्रोह1859-60

15. Mohammdan Anglo-Oriental College, Aligarh was founded in which of the following years? मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज, अलीगढ़ की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष हुयी?

Correct Answer: (c) 1875
Solution:मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कालेज, अलीगढ़ जिसे वर्तमान समय में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना सर सैयद अहमद खाँ ने 1875 में की थी। इस कालेज के प्रथम चांसलर थियोडोर मेनन थे।

16. Which of the following is not correctly matched? निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

Event/घटनाYear/वर्ष
(a) All India Women's Conference/
अखिल भारतीय महिला सम्मेलन
1926
(b) All India Depressed Class Association / अखिल भारतीय
डिप्रेस्ड क्लास संगठन
1918
(c) Bombay Social Reform Association/बाम्बे सोशल रिफार्म
एसोसिएशन
1908
(d) The Indian National Social Conference/दि इंडियन नेशनल
सोशल कान्फ्रेंस
1887

 

Correct Answer: (e)
Solution:निम्न का सही सुमेलन है-
घटनावर्ष
(a) अखिल भारतीय महिला संघ/सम्मेलन1927
(b) अखिल भारतीय डिप्रेस्ड क्लास संगठन1932
(c) बाम्बे सोशल रिफार्म एसोसिएशन1903
(d) द इंडियन नेशनल सोशल कान्फ्रेस1887

उपर्युक्त प्रश्न त्रुटिपूर्ण है और मूल्यांकन से बाहर करने योग्य है।

17. Who among the following was a founder of the 'United Indian Patriotic Association' with Syed Ahmad Khan? निम्नलिखित में से कौन सैयद अहमद खान के साथ, 'यूनाइटेड इंडियन पेट्रियॉटिक एसोसिएशन' का संस्थापक था?

Correct Answer: (c) Raja Shivaprasad/राजा शिवप्रसाद
Solution:'यूनाइटेड इंडियन पेट्रियाटिक एसोसिएशन' की स्थापना सर सैयद अहमद खां ने किया था। इसमें इनका सहयोग बनारस के राजा शिव प्रसाद ने किया था।

18. . Who of the following was elected as General Secretary of 'All India Kishan Congress' established in Lucknow? लखनऊ में स्थापित 'अखिल भारतीय किसान कांग्रेस' के महासचिव के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया था?

Correct Answer: (b) N.G. Ranga/एन. जी. रंगा
Solution:11 अप्रैल 1936 को अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना हुई थी। जिसके प्रथम अध्यक्ष स्वामी सहजानन्द सरस्वती थे और एन.जी. रंगा को इसका महासचिव बनाया गया था।

19. Which of the following pair is not correctly matched? निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

Editor/Writerसम्पादक/लेखकNewspaper/ Magazine/Bookअखबार/पत्रिका/पुस्तक
(a) Aurobindo Ghoshअरविदों घोषVande Mataram वन्दे मातरम्
(b) Gopal Krishna Gokhale  गोपाल कृष्ण गोखलेSatyagrah सत्याग्रह
(c) Annie Besant एनी बेसेंटNew India न्यू इंडिया
(d) Mahatma Gandhi महात्मा गांधीYoung India यंग इंडिया

 

Correct Answer: (b)
Solution:निम्न में सही सुमेलन निम्न है-
सम्पादक/लेखकअखबार/पत्रिका/पुस्तक
(a) अरबिन्द घोषवन्दे मातरम्
(b) गोपालकृष्ण गोखलेसुधारक
(c) एनी बेसेंटन्यू इंडिया
(d) महात्मा गाँधीयंग इंडिया।

20. Who among the revolutionary leaders attempted to assassinate Charles Tegart the hated Police Commissioner of Calcutta? निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी नेता ने कलकत्ता से क्रूर पुलिस कमिश्नर चार्ल्स टेगार्ट की हत्या का प्रयास किया था?

Correct Answer: (d) Gopinath Saha/गोपीनाथ साहा
Solution:गोपीनाथ साहा एक बंगाली युवक क्रांतिकारी थे। कलकत्ता के पुलिस कमिश्नर चाल्स टेगार्ट के बढ़ते अत्याचार से क्षुब्ध होकर उन्होंने उसकी हत्या करने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे।