सादृश्यता या समसंबंध (Part – VIII)

Total Questions: 50

1. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ा चुनें जो पहले जोड़े के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो। [रेलवे WIPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीयरीय) 26.04.2016 द्वितीय पाली)]

PIGEON : PEACE :: WHITE FLAG : ......

(A) FRIENDSHIP

(B) VICTORY

(C) SURRENDER

(D) WAR

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार PIGEON (कबूतर), PEACE (शांति) का प्रतीक है उसी प्रकार WHITE FLAG (सफेद झंडा) SURRENDER (समर्पण) का प्रतीक है।

2. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ा चुनें जो पहले जोड़े के शब्दों की भाति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

BACTERIA : ILLNESS : ....

(A) MEDICINE: GERMS

(B) CALCIUM: BONE

(C) KNIFE: LACERATION

(D) FLOOD: DAM

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार BACTERIA से ILLNESS होता है उसी प्रकार KNIFE (चाकू) से LACERA-TION (छेदना/ काटना) होता है।

3. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ा चुनें जो पहले जोड़ें के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

HILL : MOUNTAIN :: STREAM : ........

(A) CANAL

(B) GLACIER

(C) RIVER

(D) DAM

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार HILL, MOUNTAIN से संबंधित है उसी प्रकार STREAM. RIVER से संबंधित है।

4. दिए गए विकल्पों में से वह जोड़ा चुनें जो पहले जोड़े के शब्दों की भांति आपस में संबंधित हो। [रेलपे NIPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 26.04.2016 द्वितीय पाली]

NESTS: BIRDS :: ......: LION

(A) DWELLING

(B) BUSH

(C) FOREST

(D) DEN

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार BIRDS (चिड़ियाँ) NESTS (चॉसला) में रहती है उसी प्रकार LION DEN (गुफा) में रहता है।

5. प्रथम दो शब्दों के बीच सम्बंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें। [रेलवे NIPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.04.2016 द्वितीय पाली]

BHARATANATYAM :  TAMILNADU :: KUCHIPUDI : .............

(A) ARUNACHAL PRADESH

(B) ODISHA

(C) ANDHRA PRADESH

(D) KERALA

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार भारतनाट्यम तमिलनाडु का शास्त्रीय नृत्य है, ठीक उसी प्रकार कुचीपुड़ी आन्ध्र प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है।

6. प्रथम दो शब्दों के बीच सम्बंध के आधार पर नहीं दिया गया शब्द ज्ञात करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय 28.04.2016 द्वितीय पाली]

FISHES : AQUARIUM ::BIRDS : .......

(A) AVIARY

(B) APIARY

(C) BYRE

(D) DREY

Correct Answer: (1) A
Solution:जैसे *FISHES को AQUARIUM में रखा "जता है वैसे ही BIRDS को AVIARY में रखा जाता है।

7. प्रथम दो शब्दों के मध्य संबंध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात करें। [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.04.2016 तृतीय पाली]

TEMPERATURE : THERMOMETER :: SOLAR RADIATION : .......

(A) एनीमोमीटर (ANEMOMETER)

(B) हाईग्रोमीटर (HYGROMETER)

(C) थर्मोपाईल पाईरानोमीटर (THER-MOPILE PYRANOMETER)

(D) स्फगमोमनामीटर (SPHYGM-OMANAMETER)

Correct Answer: (3) C
Solution:जैसे TEMPERATURE का संबंध THERMOMETER से है। वैसे ही, SOLAR RADIATION का संबंध THERMOPILE PYRANO-METER से है।

8. प्रथम दो शब्दों के मध्य संबंध के आधार पर अनुपस्थित शब्द ज्ञात करें : [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 28.04.2016 तृतीय पाली]

CAT : KITTEN :: DONKEY :

(A) FOAL

(B) FAWN

(C) CUB

(D) KID

Correct Answer: (1) A
Solution:जिस प्रकार, CAT से KITTEN संबंधित है उसी प्रकार DONKEY से FOAL संबंधित है।

⇒ KITTEN = विल्ली का बच्चा

⇒ FOAL = घोड़े या गदहे का बच्चा

→ CUB = जंगली जानवर का बच्चा जैसे, शेर भालू और भेड़िया

⇒ FAWN = हिरण का बच्चा

9. Concert से Musician तो Play से? [रेलवे NTPC CBT स्टेज परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.04.2016 प्रथम पाली]

(A) Symphony

(B) Percussion

(C) Piano

(D) Actor

Correct Answer: (4) D
Solution:जिस प्रकार Musician अपने धुन को Concert करता है उसी प्रकार Actor अपने रोल को Play करता है।

10. Boastful से Arrogant तो Careful से? [रेलवे NTPC CBT स्टेज-1 परीक्षा (स्नातक स्तरीय), 29.04.2016 प्रथम पाली]

(A) Joyful

(B) Suspicious

(C) Cautious

(D) Humble

Correct Answer: (3) C
Solution:जिस प्रकार, Boastful (घमडी) व Arrogant (घमंडी) दोनों एक समान हैं उसी प्रकार Careful (सावधान) व Cautions (सावधानी) एक समान है।