Correct Answer: (a) उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया।
Solution:सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह ने सिक्खों को एक सैनिक-संप्रदाय 'खालसा पंथ' में परिवर्तित कर दिया। उन्होंने संपूर्ण सिख समुदाय को 'खालसा' पुकारा। प्रत्येक सिख को अपने नाम के आगे सिंह (पुरुष) तथा कौर (महिला) लगाने के लिए कहा तथा प्रत्येक को केश, कंघा, कृपाण, कच्छा और कड़ा रखने के आदेश दिए।