सीमावर्ती देशTotal Questions: 2821. डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती है? [U.P. U.D.A/L.D.A. (Pre) 2006](a) अफगानिस्तान(b) बर्मा(c) नेपाल(d) तिब्बतCorrect Answer: (a) अफगानिस्तानSolution:भारत और अफगानिस्तान के साथ दूरंड लाइन सीमा निर्धारित करती है। इस सीमा रेखा का निर्धारण वर्ष 1893 में ब्रिटिश भारत सरकार के सचिव मोर्टिमर दूरंड द्वारा अफगानों के साथ समझौता के माध्यम से किया गया था।22. भारत की क्षेत्रीय सीमा, तट से कितने समुद्री मील/किमी. तक समुद्र की ओर फैली हुई है? [68th B.P.S.C. (Pre) 2022](a) 10 समुद्री मील (लगभग 19.9 किमी.)(b) 16 समुद्री मील (लगभग 25.9 किमी.)(c) 12 समुद्री मील (लगभग 21.9 किमी.)(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) 12 समुद्री मील (लगभग 21.9 किमी.)Solution:भारत के आधार रेखा (Base line) से 12 नॉटिकल मील (लगभग 21.9 किमी.) तक के सागरीय जलीय क्षेत्र को क्षेत्रीय सागर (Territorial sea) तथा इसके अंतिम सीमा को क्षेत्रीय सीमा (Territorial limit) कहते हैं।क्षेत्रीय सागर के आगे आधार रेखा से 24 नॉटिकल मील तक के सागरीय जलीय क्षेत्र को अविछिन्न मंडल (Contiguous Zone) कहते हैं। आधार रेखा से 200 नॉटिकल मील तक के सागरीय जलीय क्षेत्र अनन्य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone-EEZ) कहते हैं। इसके आगे का सागरीय जलीय क्षेत्र को उच्च सागर (High Sea) कहते हैं।23. उत्तराखंड का कौन-सा जिला तिब्बत सीमा से नहीं लगा है? [69th B.P.S.C. (Pre) 2023](a) उत्तरकाशी(b) चमोली(c) अल्मोड़ा(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (c) अल्मोड़ाSolution:उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिले चीन के तिब्बत के साथ सीमा साझा करते हैं, जबकि अल्मोड़ा जिला तिब्बत के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा नहीं करता है।24. मैकमोहन रेखा सीमा रेखा बनाती है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2018](a) भारत एवं चीन के बीच(b) भारत एवं पाकिस्तान के बीच(c) भारत एवं म्यांमार के बीच(d) भारत एवं नेपाल के बीचCorrect Answer: (a) भारत एवं चीन के बीचSolution:भारत और चीन की उत्तर-पूर्वी सीमा का सीमांकन मैकमोहन (मैकमाहोन) रेखा करती है। इस रेखा का निर्धारण वर्ष 1914 में सर हेनरी मैकमाहोर द्वारा किया गया था।25. किसके द्वारा भारत, श्रीलंका से अलग होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990](a) स्वेज नहर(b) पाक जलडमरूमध्य(c) खंभात की खाड़ी(d) कच्छ की खाड़ीCorrect Answer: (b) पाक जलडमरूमध्यSolution:पाक जलडमरूमध्य, पाक की खाड़ी एवं मन्नार की खाड़ी द्वारा भारत, श्रीलंका से अलग होता है।26. भारत के किस प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2008, 2015](a) अरुणाचल प्रदेश(b) मेघालय(c) पश्चिम बंगाल(d) सिक्किमCorrect Answer: (d) सिक्किमSolution:भारत के मानचित्र अध्ययन से सुस्पष्ट होता है कि सिक्किम प्रदेश की सीमाएं तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती हैं।27. भारत के निम्नांकित राज्यों में से किसके तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008](a) असम(b) नगालैंड(c) त्रिपुरा(d) पश्चिम बंगालCorrect Answer: (c) त्रिपुराSolution:त्रिपुरा राज्य पूर्णतया उत्तर, पश्चिम एवं दक्षिण में तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा हुआ है, अतः इसके तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा है। वहीं पश्चिम बंगाल के केवल उत्तरी क्षेत्र के तीन तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हैं।28. भारत का अपने पड़ोसी देशों के मध्य अंतरराष्ट्रीय सीमा के विस्तार का आरोही क्रम है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019](a) चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल(b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश(c) नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन(d) पाकिस्तान, नेपाल, चीन, बांग्लादेशCorrect Answer: (b) नेपाल, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेशSolution:भारत के पड़ोसी देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (भू-सीमा) की लंबाई निम्नानुसार है-देशसीमा की लंबाई (किमी. में)बांग्लादेश4096.7चीन3488पाकिस्तान3323नेपाल1751म्यांमार1643भूटान699अफगानिस्तान106कुल15,106.7अतः प्रश्नानुसार आरोही क्रम है नेपाल, पाकिस्तान, चीन तथा बांग्लादेश।Submit Quiz« Previous123