1. तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में कलश शवाधान की परिपाटी अपनाई जाती थी।
2. मृतकों के अस्थिपंजर काले कलश में डालकर दफनाए जाते थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/ है?
Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में रहने वाले लोग मृतकों के अस्थिपंजर लाल कलश में डालकर गड्डों में दफनाते थे। यह कलश-शवाधान परिपाटी पत्थर के घेरे वाले ताबूत शवाधान या गर्त शवाधान की परिपाटी से भिन्न है, जो कृष्णा-गोदावरी क्षेत्र में प्रचलित थी।