☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
स्टेशन सुपरवाइजर परीक्षा 2016
📆 December 2, 2024
Total Questions: 100
51.
राजनैतिक में प्रत्यय है
(1) तिक
(2) क
(3) ईत
(4) इक
Correct Answer:
(4) इक
Solution:
राजनैतिक = राजनीति + इक (प्रत्यय)
52.
घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ होता है
(1) खूब सोना
(2) नींद न आना
(3) जिम्मेदारी कम होना
(4) बेफिक्र होना
Correct Answer:
(4) बेफिक्र होना
Solution:
घोड़े बेचकर सोना मुहावरे का अर्थ 'बेफिक्र होना' होता है।
53.
निम्न में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य है?
(1) सूर्योदय होने पर कुहासा जाता रहा।
(2) सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा।
(3) जैसे ही सूर्योदय हुआ वैसे ही कुहासा जाता रहा
(4) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
Correct Answer:
(2) सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा।
Solution:
संयुक्त वाक्य- सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा।
54.
निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है?
(1) बन्दूक एक बहुत ही उपयोगी शस्त्र है।
(2) श्रीकृष्ण के अनेकों नम हैं।
(3) मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।
(4) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
Correct Answer:
(4) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
Solution:
शुद्ध वाक्य- मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा की।
55.
'कोटि कुलिस सम वचन तुम्हारा' किस अलंकार का उदाहरण है?
(1) यमक
(2) अनुप्रास
(3) रूपक
(4) उपमा
Correct Answer:
(1) यमक
Solution:
यमक अलंकारः जहाँ कोई शब्द एक से अधिक बार आये और प्रत्येक स्थान पर भिन्न-भिन्न अर्थ दे, वहाँ यमक अलंकार होता है। यमक का अर्थ ही होता है- दो। जैसे- कोटि कुलिस सम वचन तुम्हारा।
56.
निम्न में से कौन-सा मंत्री कोसली निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित है?
(1) रामबिलास शर्मा
(2) कैप्टन अभिमन्यु
(3) विक्रम सिंह
(4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(3) विक्रम सिंह
Solution:
इसराना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के कृष्णलाल पंवार जीते है, जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिजर्व सीट थी। ये हरियाणा सरकार में परिवहन विभाग, हाउसिंग व जेल मंत्री है।
57.
निम्न में से कौन-सा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित है?
(1) इन्द्री
(2) नारायणगढ़
(3) इसराना
(4) रोहतक
Correct Answer:
(3) इसराना
Solution:
इसराना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के कृष्णलाल पंवार जीते है, जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिए रिजर्व सीट थी। ये हरियाणा सरकार में परिवहन विभाग, हाउसिंग व जेल मंत्री है।
58.
पलवल जिला किस मण्डल में आता है?
(1) हिसार
(2) रोहतक
(3) फरीदाबाद
(4) अंबाला
Correct Answer:
(3) फरीदाबाद
Solution:
फरीदाबाद मण्डल में फरीदाबाद, पलवल तथा मेवात (नूंह) जिला आता है। वर्तमान में हरियाणा में 6 मण्डल है तथा 22 जिला है।
59.
श्री कप्तान सिंह सोलंकी को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया
(1) 15 जून, 2015
(2) 26 जुलाई, 2014
(3) 16 अगस्त, 2014
(4) 6 मार्च, 2013
Correct Answer:
(2) 26 जुलाई, 2014
Solution:
श्री कप्तान सिंह सोलंकी को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में 27 जुलाई, 2014 में नियुक्त किए गए है। वर्तमान (2021) में हरियाणा के गवर्नर श्री बंडारू दत्तात्रेय हैं।
60.
हरियाणा सरकार में तकनीकी शिक्षा और संसदीय मामलों का मंत्री कौन है?
(1) रामबिलास शर्मा
(2) कैप्टन अभिमन्यु
(3) ओमप्रकाश धनखड़
(4) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(1) रामबिलास शर्मा
Solution:
हरियाणा सरकार में रामबिलास शर्मा को शिक्षा मंत्रालय, तकनीकी शिक्षा, पर्यटन, इलेक्शन, संसदीय कार्य, सरकार, पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्री बनाए गए हैं।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Motion Under Gravity
Wave motion
Electric current – part (1)
Space Part-1
Computer and Information Technology Part (2)
Optics part (2)