Correct Answer: (a) कालीबंगा
Solution:कालीबंगा नामक स्थान पर जुते हुए खेत का साक्ष्य मिला है। जो आरम्भिक हड़प्पाई स्थलों से संबद्ध है। इस खेत में हल रेखाओं के दो समूह एक-दूसरे को समकोण पर काटते हुए विद्यमान थे, जो यह दर्शाते हैं, कि एक साथ दो अलग-अलग फसलें उगाई जाती थी।