Correct Answer: (b) पशुपति
Solution:सिंधु घाटी के लोग पशुपति की पूजा करते थे। इसका प्रमाण मोहनजोदड़ो से प्राप्त एक मुहर है, जिस पर योगी की आकृति बनी है। उस योगी के बाईं ओर बाघ और हाथी तथा दाईं ओर गैंडा एवं भैंसा चित्रित किए गए हैं। योगी के सिर पर एक त्रिशूल जैसा आभूषण है तथा इसके तीन मुख हैं। मार्शल महोदय ने इसे शिव के आद्य रूप से संबंधित किया है। इसके अतिरिक्त बहुत-सी प्रस्तर लिंग की भी आकृतियां प्राप्त हुई हैं, जो शिव की पूजा से संबंधित मानी जाती हैं।