Correct Answer: (2) नाइट्रोजन
Solution:पृथ्वी के वातावरण का प्रमुख घटक नाइट्रोजन है। पृथ्वी के वायुमंडल के संगठन में कई गैस सम्मिलित है जिसमें सबसे अधिक भाग नाइट्रोजन का है। वायुमंडल में नाइट्रोजन 78%, ऑक्सीजन 21%, कार्बनडाइऑक्साइड 0.03%, आर्गन 0.93% तथा हीलियम, निऑन, जिनॉन, ओजोन, हाइड्रोजन अल्प मात्रा में उपस्थित रहती है। पृथ्वी के वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा लगभग 5% होती है।