Correct Answer: (1) हिसार
Solution:पंडित जसराज का जन्म 20 जनवरी, 1930 को हिसार में हुआ था। गायन के अतिरिक्त पंडित जसराज तबला वादन में भी पारंगत थे। पंडित जसराज को 'स्वामी हरिदास संगीतरत्न' हरियाणा सरकार द्वारा 'संगीत मार्तंड' तथा भारत सरकार द्वारा 'पदम्श्री', 'पद्मविभूषण', 'संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार' तथा पश्चिम बंगाल की विश्व उन्नयन संसद द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।