Correct Answer: (4) उपरोक्त सभी
Solution:बालमुकुन्द गुप्तः हरियाणा के झज्जर जिले के गुड़ियानी गाँव में जन्मे बालमुकुन्द गुप्त जी अत्यंत निर्भीक, ओजस्वी, राष्ट्रप्रेमी, ईमानदार एवं कर्त्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे। हिंदी और उर्दू पर समान अधिकार रखने वाले इस पत्रकार ने उर्दू पत्रों-अखबारे 'चुनार' और 'कोहिनूर' तथा तीन हिन्दी पत्रों: 'हिन्दुस्तान', 'हिंदी बंगवासी' एवं 'भारत मित्र' का संपादन किया था।