Correct Answer: (4) उपर्युक्त सभी
Solution:शिक्षा में ज्ञान उचित आचरण और तकनीकी दक्षता, शिक्षण और विद्या प्राप्ति आदि समाविष्ट है। इस प्रकार यह कौशलों, व्यापारों या व्यवसायों एवं मानसिक, नैतिक और सौन्दर्यविषयक के उत्कर्ष पर केन्द्रित है। यह सामाजिक गतिशीलता, सामाजिक नियंत्रण तथा सामाजिक परिवर्तन का कारक है।