Correct Answer: (4) उपर्युक्त सभी
Solution:(4) फरीदाबाद हरियाणा की औद्योगिक राजधानी है। यह विभिन्न विनिर्माण उद्योगों जैसे ट्रैक्टर, ऑटोमोबाइल टायर, रेफ्रीजरेटर, ऑटो पार्ट्स, विद्युत उपकरण, इत्यादि का केन्द्र है। फरीदाबाद व्यापक पैमाने पर संचालित बड़ी कंपनियों: इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लि., हावेल्स इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल (R&D), लार्सन एंड टर्बो (L&T), एग्री मशीनरी ग्रुप (एस्कॉर्ट्स लिमिटेड), वर्लपूल इंडिया लिमिटेड, एबीबी ग्रुप, गुडईयर इंडिया लिमिटेड, बाटा इंडिया लिमिटेड और आइशर ट्रैक्टर लिमिटेड का घर है।