Correct Answer: (3) 42वें
Solution:(3) 2 नवम्बर, 1976 को 42वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में संशोधन किया गया, जिसके अंतर्गत भारत को "प्रभुत्वसम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य" के स्थान पर "प्रभुत्वसम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य" के रूप में वर्णित किया गया। "राष्ट्र की एकता" जैसे शब्दों में भी परिवर्तन करके इसके स्थान पर "राष्ट्र की एकता और अखंडता" शब्द का प्रयोग किया गया।