Correct Answer: (1) जिम्नोस्पर्म
Solution:जिम्नोस्पर्म ऐसे पौधे होते हैं जिनमें बीजांड किसी भी अंडाशय की दीवार से घिरे नहीं होते हैं तथा निषेचन से पहले और बाद में दोनों खुले रहते हैं। निषेचन के बाद विकसित होने वाले बीज ढके नहीं होते हैं, अर्थात् नग्न होते हैं।
• उन्हें अंडाशय, स्टाइल और स्टिग्मा में विभेदित नहीं किया जाता है।
• चूँकि इनमें वर्तिकाग्र अनुपस्थित होते हैं, अतः ये वायु द्वारा सीधे परागित हो जाते हैं।