Solution:माना तीन अंकीय संख्या X = pqrX = (100 * p) + q(10) + r
= 100p + 10q + r ...(i)
Y के अंकों को किसी भी क्रम में बदलने पर बनने वाली संभावित संख्या
Y = prq, qpr, qrp,rpq, rqp
हम पहले prq को लेते हैं।
Y = prq = 100p + 10r + q ...(ii)
समीकरण (i) – समीकरण (ii)
X - Y = (100p + 10q + r) - (100p + 10r + q )
= 9q - 9r = 9(q - r)
∴ 'X - Y', 9 से विभाज्य होगा।
इसी प्रकार 'Y' के अन्य संख्याएँ = qpr, qrp, rpq, rqp, के लिए (X - Y) सदैव 9 से विभाज्य होगी।