Correct Answer: (1) अठारहवाँ
Solution:2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कुल जनसंख्या 25,351,462 है, जिसमें पुरुष और महिलाएँ क्रमशः 13,494,734 और 11,856,728 हैं।
• 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की जनसंख्या लगभग 25 मिलियन है, जिसके कारण इसे भारत का 18वां सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है।