(a) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस का तापमान बढ़ जाता है
(b) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस के तापमान पर कोई बदलाव नहीं आता।
(c) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति ठोस से तरल अवस्था में बदलने में उपयोग हो जाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए।
Correct Answer: (3) केवल (c)
Solution:ठोस को तरल अवस्था में बदलने के लिए ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इसका अर्थ है कि ठोस कणों में अपनी अवस्था को द्रव में बदलने के लिए पर्याप्त ऊर्जा होती है।
• ताप की आपूर्ति लगातार होने पर भी तापमान स्थिर रहता है क्योंकि तापमान की आपूर्ति पदार्थ की अवस्था बदलने के लिए की जाती है न कि तापमान बढ़ाने के लिए।