Correct Answer: (2) मुथैया मुरलीधरन
Solution:श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन को जुलाई 2016 में, वर्ष 2016 के लिए प्रतिष्ठित आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, मुथैया यह सम्मान पाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी हैं। वर्ष 2016 की इस सूची में इंग्लैंड के दिवंगत तेज गेंदबाज जॉर्ज लोहमैन, ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत सलामी बल्लेबाज आर्थर मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान करेन रॉलटन को शामिल किया गया था। 2020 के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जैक कॉलिस, जहीर अब्बास एवं लीला स्टेलकर को शामिल किया गया है।