Correct Answer: (4) प्लैटिनम
Solution:सोना, प्लैटिनम, ताँबा, चाँदी इत्यादि कुछ धातुएँ हैं जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जा सकती हैं, क्योंकि ये धातुएँ सामान्य परिस्थितियों में वायु, जल और अन्य रसायनों के साथ अभिक्रियाशील नहीं होती। इसकी तुलना में, अभिक्रियाशील धातु जैसे सोडियम, पोटैशियम और एल्युमिनियम प्रकृति में मुक्त अवस्था में उपलब्ध नहीं होते।