Correct Answer: (1) सम्राट हेमचंद्र विक्रमादित्य
Solution:हेमू को हेमू विक्रमादित्य या हेमचन्द्र विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता था। वह एक सामान्य हिन्दू और सूरशासक आदिलशाह सूरी का प्रधानमंत्री था। 7 अक्टूबर, 1556 ई. को दिल्ली के युद्ध में अकबर की मुगल सेनाओं को पराजित करने के बाद उसने शाही पदवी की मांग की। हालांकि, 5 नवम्बर, 1556 ई. को पानीपत के दूसरे युद्ध में उसे पकड़ लिया गया और मार दिया गया।