Correct Answer: (4) चन्द्रशेखर आजाद
Solution:चन्द्रशेखर आजाद (1906-1931) एक भारतीय क्रांतिकारी थे, उन्होंने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के नये नाम से पुनर्गठित (1928) किया। वह काकोरी षड्यंत्र (1926), वायसराय की ट्रेन को बम से उड़ाने के प्रयास (1926), सांडर्स की हत्या (1928) और दूसरे लाहौर षड्यंत्र में शामिल थे।