अंतःस्रावी तंत्र (मानव शारीरिकी एवं क्रिया विज्ञान)

Total Questions: 46

11. इंसुलिन है- [B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

Correct Answer: (d) प्रोटीन
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

12. मानव तंत्र में इंसुलिन किसका चयापचय (मेटाबॉलिज्म) नियंत्रित करता है? [63rd B.P.S.C. (Pre) 2017]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

13. मधुसूदनी (इंसुलिन) अंतःस्राव (हॉर्मोन) एक- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) पेप्टाइड है।
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

14. इंसुलिन होता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) प्रोटीन
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

15. इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है- [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैस द्वारा
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

16. मानव हॉर्मोन 'इंसुलिन' उत्पन्न होता है [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (b) अग्न्याशय में
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

17. इंसुलिन एक प्रकार का- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (a) हॉर्मोन है
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

18. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन अग्न्याशय द्वारा उत्पन्न होता है? [66th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2020]

Correct Answer: (b) इंसुलिन
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।

19. इंसुलिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मौजूद है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) जस्ता
Solution:इंसुलिन में जस्ता उपस्थित होता है।

20. इंसुलिन प्राप्त होता है- [39th B.P.S.C. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) डहेलिया की जड़ों से
Solution:

इंसुलिन (Insulin) एक हॉर्मोन है, जो कि रुधिर में शर्करा (Sugar) की मात्रा का नियमन करता है। इसका स्रोत डहेलिया की जड़ें (Root) तथा अग्न्याशय की बीटा कोशिकाएं (B-cells) हैं। ध्यातव्य है कि इस हॉर्मोन की कमी से शरीर में मधुमेह (Diabetes Mellitus) का रोग हो जाता है तथा इसकी अधिकता से रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा कम रहने लगती है।