Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:इसुलिन, अग्न्याशय के अंतःस्रावी भाग लैंगर हैन्स की दीपिकाओं की B-कोशिकाओं से खावित होने वाला एक जंतु हॉर्मोन है। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह एक पेप्टाइड (प्रोटीन) हॉर्मोन है, जिसकी रचना 51 अमीनो अम्लों से होती है। यह शरीर में ग्लूकोज (कॉर्बोहाइड्रेट), इसा एवं प्रोटीन के उपापचय को नियंत्रित करता है।