Correct Answer: (a) थायरॉक्सिन
Solution:थायरॉइड ग्रंथि मनुष्य में गर्दन के भाग में श्वास नली के दोनों ओर तथा स्वर यंत्र के जोड़ के अधर तल पर स्थित होती है। इससे थायरॉक्सिन हॉमोन स्रावित होता है, जिसमें 65 प्रतिशत भाग आयोडीन होता है। यह मुख्यतः अमीनो अम्ल हैं। शरीर में यह उपापचयी क्रियाओं का नियंत्रण करता है और वृद्धि उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इस हॉर्मोन की कमी से सामान्य घेघा, हाशीमोटो रोग, बच्चों में जड़वामनता (Cretinism) तथा वयस्कों में मिक्सिडीमा (Myxoedema) नामक रोग हो जाता है।