अंतःस्रावी तंत्र (मानव शारीरिकी एवं क्रिया विज्ञान)

Total Questions: 46

21. मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना निम्न हॉर्मोनों में किसके मोचन को प्रेरित करता है? [U.P. Lower P.C.S. (Pre) 2002, 2003]

Correct Answer: (d) ऑक्सीटोसिन
Solution:

मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना तथा शिशु की देखभाल अर्थात वात्सल्य की तथा मैथुन (Copulation) के समय भोग विलास की भावनाओं को ऑक्सीटोसिन (Oxytocin-OT) नामक हॉर्मोन बढ़ाता है। ऑक्सीटोसिन के दो लक्ष्य ऊतक होते हैं स्त्रियों के गर्भाशय (Uterus) तथा स्तन ग्रंथियां (Mammary glands)।

22. निम्नलिखित में से कौन-सा हॉर्मोन स्तन ग्रंथियों से दुग्ध का स्राव होने में भूमिका निभाता है? [B.P.S.C. (Pre) Exam, 2016]

Correct Answer: (d) ऑक्सीटोसिन
Solution:ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हॉर्मोन पीयूष ग्रांथि के पश्चपिण्ड या -रोहाइपोफाइसिस द्वारा सावित होता है। इसके दो लक्ष्य ऊतक (Target tissues) होते हैं- स्त्रियों के गर्भाशय तथा इनके स्तन। शिशु जन्म के बाद यह हॉर्मोन गर्भाशय को सामान्य अवस्था में लाने और शिशु द्वारा दुग्धपान (Lactation) के समय स्तनों की पेशियों को सिकोड़कर दुग्ध उत्क्षेपण को बढ़ाने का काम करता है। दूधिए अपनी गाय-भैंसों से अधिक दुग्ध प्राप्त करने के लिए कृत्रिम ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन भी लगाते हैं, जिसे पिटोसिन (Pitocin) कहते हैं। ऑक्सीटोसिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जबकि कैराटिन फाइब्रॉइन एवं कोलैजन प्रोटीन हैं।

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रोटीन नहीं है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

Correct Answer: (c) ऑक्सीटोसिन
Solution:ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हॉर्मोन पीयूष ग्रांथि के पश्चपिण्ड या -रोहाइपोफाइसिस द्वारा सावित होता है। इसके दो लक्ष्य ऊतक (Target tissues) होते हैं- स्त्रियों के गर्भाशय तथा इनके स्तन। शिशु जन्म के बाद यह हॉर्मोन गर्भाशय को सामान्य अवस्था में लाने और शिशु द्वारा दुग्धपान (Lactation) के समय स्तनों की पेशियों को सिकोड़कर दुग्ध उत्क्षेपण को बढ़ाने का काम करता है। दूधिए अपनी गाय-भैंसों से अधिक दुग्ध प्राप्त करने के लिए कृत्रिम ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन भी लगाते हैं, जिसे पिटोसिन (Pitocin) कहते हैं। ऑक्सीटोसिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जबकि कैराटिन फाइब्रॉइन एवं कोलैजन प्रोटीन हैं।

24. गाय और मैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हॉर्मोन की सुई लगाई जाती है? [U.P. P.C.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (b) ऑक्सीटोसिन
Solution:ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हॉर्मोन पीयूष ग्रांथि के पश्चपिण्ड या -रोहाइपोफाइसिस द्वारा सावित होता है। इसके दो लक्ष्य ऊतक (Target tissues) होते हैं- स्त्रियों के गर्भाशय तथा इनके स्तन। शिशु जन्म के बाद यह हॉर्मोन गर्भाशय को सामान्य अवस्था में लाने और शिशु द्वारा दुग्धपान (Lactation) के समय स्तनों की पेशियों को सिकोड़कर दुग्ध उत्क्षेपण को बढ़ाने का काम करता है। दूधिए अपनी गाय-भैंसों से अधिक दुग्ध प्राप्त करने के लिए कृत्रिम ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन भी लगाते हैं, जिसे पिटोसिन (Pitocin) कहते हैं। ऑक्सीटोसिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जबकि कैराटिन फाइब्रॉइन एवं कोलैजन प्रोटीन हैं।

25. कौन-सी ग्रंथि दुग्ध निष्कासन हॉर्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007]

Correct Answer: (a) पीयूष ग्रंथि
Solution:ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) हॉर्मोन पीयूष ग्रांथि के पश्चपिण्ड या -रोहाइपोफाइसिस द्वारा सावित होता है। इसके दो लक्ष्य ऊतक (Target tissues) होते हैं- स्त्रियों के गर्भाशय तथा इनके स्तन। शिशु जन्म के बाद यह हॉर्मोन गर्भाशय को सामान्य अवस्था में लाने और शिशु द्वारा दुग्धपान (Lactation) के समय स्तनों की पेशियों को सिकोड़कर दुग्ध उत्क्षेपण को बढ़ाने का काम करता है। दूधिए अपनी गाय-भैंसों से अधिक दुग्ध प्राप्त करने के लिए कृत्रिम ऑक्सीटोसिन के इंजेक्शन भी लगाते हैं, जिसे पिटोसिन (Pitocin) कहते हैं। ऑक्सीटोसिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जबकि कैराटिन फाइब्रॉइन एवं कोलैजन प्रोटीन हैं।

26. पीयूष ग्रंथि अपने प्रेरक हॉर्मोनों की वजह से अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों की स्रावी सक्रियताओं को नियंत्रित करती है। निम्नलिखित में से कौन सी एक अंतःस्रावी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से स्वतंत्र कार्य कर सकती है? [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (d) परावटु
Solution:

पैराथाइरॉइड या परावटु ग्रंथियां (Parathyroid glands) भ्रूण के एण्डोडर्म (Endoderm) से व्युत्पन्न थायरॉइड के चारों कोणों पर पृष्ठतल की ओर प्रायः छोटी, भूरी-सी तथा गोल या अंडाकार-सी ग्रंथि होती है, जो कि पीयूष ग्रंथि (Pituitary gland) से स्वतंत्र कार्य कर सकती है। इसके द्वारा पैराथॉर्मोन (Parathormone-PTH) नामक हॉर्मोन का स्राव होता है, जो कि रुधिर में कैल्शियम आयन की आदर्श मात्रा को बनाए रखता है।

27. आयोडीन युक्त नमक उपयोगी होता है, क्योंकि यह- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (c) थायरॉइड ग्रंथि का नियंत्रण करता है।
Solution:थायरॉइड हॉर्मोन के उत्पादन के लिए आयोडीन नामक तत्व आवश्यक है। शरीर में आयोडीन की कमी से थायरॉइड ग्रंथि में वृद्धि हो जाती है। आयोडीन युक्त नमक का सेवन थायरॉइड ग्रंथि के नियंत्रण में उपयोगी होता है।

28. नीचे एक एसर्शन (कथन) दिया गया है, जिसके बाद उसका कारण दिया गया है: [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012]

कथन (A): पहाड़ी क्षेत्रों में ग्वॉयटर (घेंघा रोग) एक सामान्य बीमारी है।

कारण (R): पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के भोजन में आयोडीन की मात्रा कम होती है।

निम्नलिखित में से कौन-सा सही उत्तर है ?

Correct Answer: (a) (A) व (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
Solution:

पहाड़ी क्षेत्रों में, जो कि समुद्री तल से ऊंचाई पर होते हैं, में आयोडीन कम मात्रा में उपलब्ध होता है। ज्ञातव्य है कि आयोडीन की कमी से घेघा रोग हो जाता है। अतः (A) व (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।

29. थायरॉक्सिन (Thyroxine) क्या है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (b) हॉर्मोन
Solution:थायरॉइड ग्रंथि मनुष्य में गर्दन के भाग में श्वास नली के दोनों ओर तथा स्वर यंत्र के जोड़ के अधर तल पर स्थित होती है। इससे थायरॉक्सिन हॉमोन स्रावित होता है, जिसमें 65 प्रतिशत भाग आयोडीन होता है। यह मुख्यतः अमीनो अम्ल हैं। शरीर में यह उपापचयी क्रियाओं का नियंत्रण करता है और वृद्धि उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इस हॉर्मोन की कमी से सामान्य घेघा, हाशीमोटो रोग, बच्चों में जड़वामनता (Cretinism) तथा वयस्कों में मिक्सिडीमा (Myxoedema) नामक रोग हो जाता है।

30. आयोडीन युक्त हॉर्मोन है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999 B.P.S.C. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) थायरॉक्सिन
Solution:थायरॉइड ग्रंथि मनुष्य में गर्दन के भाग में श्वास नली के दोनों ओर तथा स्वर यंत्र के जोड़ के अधर तल पर स्थित होती है। इससे थायरॉक्सिन हॉमोन स्रावित होता है, जिसमें 65 प्रतिशत भाग आयोडीन होता है। यह मुख्यतः अमीनो अम्ल हैं। शरीर में यह उपापचयी क्रियाओं का नियंत्रण करता है और वृद्धि उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इस हॉर्मोन की कमी से सामान्य घेघा, हाशीमोटो रोग, बच्चों में जड़वामनता (Cretinism) तथा वयस्कों में मिक्सिडीमा (Myxoedema) नामक रोग हो जाता है।