Correct Answer: (b) हॉर्मोन
Solution:एस्ट्रोजन एक हॉर्मोन है, जिसका उत्पादन स्त्रियों में अंडाशय की ग्राफियन पुटिकाओं की थीका इन्टरना की कोशिकाओं द्वारा यौवनारंभ से लेकर रजोनिवृत्ति की आयु (लगभग 45 से 52 वर्ष) तक होता है। प्रमुख एस्ट्रोजन 'ईस्ट्रैडिऑल' होता है, जिसे नारी-विकास हॉर्मोन कहते है, क्योंकि यह मादा के द्वितीयक लैंगिक लक्षणों (Secondary Sexual Characters) (जिसमें लड़कियों में स्तनों, दुग्ध ग्रंथियों, गर्भाशय तथा योनि इत्यादि का समुचित विकास शामिल है) के विकास में सहायक होता है।