अंतःस्रावी तंत्र (मानव शारीरिकी एवं क्रिया विज्ञान)

Total Questions: 46

31. निम्नलिखित हॉर्मोनों में से किसमें आयोडीन है? [I.A.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) थायरॉक्सिन
Solution:थायरॉइड ग्रंथि मनुष्य में गर्दन के भाग में श्वास नली के दोनों ओर तथा स्वर यंत्र के जोड़ के अधर तल पर स्थित होती है। इससे थायरॉक्सिन हॉमोन स्रावित होता है, जिसमें 65 प्रतिशत भाग आयोडीन होता है। यह मुख्यतः अमीनो अम्ल हैं। शरीर में यह उपापचयी क्रियाओं का नियंत्रण करता है और वृद्धि उत्प्रेरक के रूप में भी कार्य करता है। इस हॉर्मोन की कमी से सामान्य घेघा, हाशीमोटो रोग, बच्चों में जड़वामनता (Cretinism) तथा वयस्कों में मिक्सिडीमा (Myxoedema) नामक रोग हो जाता है।

32. आयोडीन युक्त हॉर्मोन थायरॉक्सिन है- [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (b) एक अमीनो अम्ल
Solution:आयोडीन युक्त हॉर्मोन थायरॉक्सिन (Thyroxine) एक अमीनो अम्ल (Amino Acid) है, जिसका स्राव थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid Gland) द्वारा होता है। थायरॉइड ग्रंथि से थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंतःस्रावी हॉर्मोन TSH (Thyroid Stimulating Hormone) या धायरोट्रोपिन (Thyrotropin) है, जिसका स्रावण अग्र पिट्यूटरी की थायरोट्राफ कोशाएं करती है। रुधिर में आयोडीन एवं थायरॉक्सिन की कमी होने पर पीयूष ग्रंथि से TSH का स्रावण बढ़ जाता है, जिसका प्रभाव थायरॉइड को अधिकाधिक हॉर्मोन्स स्रावित करने के लिए प्रेरित करना होता है। शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा (Goitre) नामक रोग हो जाता है।

33. थायरॉइड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अंतःस्रावी हॉर्मोन कौन-सा है? [45th B.P.S.C. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) TSH
Solution:आयोडीन युक्त हॉर्मोन थायरॉक्सिन (Thyroxine) एक अमीनो अम्ल (Amino Acid) है, जिसका स्राव थायरॉइड ग्रंथि (Thyroid Gland) द्वारा होता है। थायरॉइड ग्रंथि से थायरॉक्सिन हॉर्मोन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अंतःस्रावी हॉर्मोन TSH (Thyroid Stimulating Hormone) या धायरोट्रोपिन (Thyrotropin) है, जिसका स्रावण अग्र पिट्यूटरी की थायरोट्राफ कोशाएं करती है। रुधिर में आयोडीन एवं थायरॉक्सिन की कमी होने पर पीयूष ग्रंथि से TSH का स्रावण बढ़ जाता है, जिसका प्रभाव थायरॉइड को अधिकाधिक हॉर्मोन्स स्रावित करने के लिए प्रेरित करना होता है। शरीर में आयोडीन की कमी से घेघा (Goitre) नामक रोग हो जाता है।

34. कौन-सा हॉर्मोन 'लड़ो और उड़ो' हॉर्मोन कहलाता है? [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 U.P.P.S.C. (GIC) 2010 U.P. P.C.S. (Pre) 2001, 2003 U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2002]

Correct Answer: (b) एड्रीनेलीन
Solution:एड्रिनेलीन या एपिनेफ्रीन (Adrenaline or Epinephrine) नामक हॉर्मोन एड्रीनल मेड्यूला से स्रावित होता है, जिसके स्राव से हृदय गति में वृद्धि होती है तथा शरीर में उत्तेजना का अनुभव होता है। इस हॉर्मोन की कमी से व्यक्ति खिन्न मन रहने लगता है। ऐसे व्यक्तियों को कोकेन (Cocaine), एफेड्रीन (Ephedrine) इत्यादि ओषधियां दी जाती हैं, जो कि अनुकपी तंत्रिका तंतुओं को प्रेरित करती हैं। इसे 'उड़ो या लड़ो' (Flight or fight) हॉर्मोन कहते हैं, जो कि संकटकाल एवं विशेष परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करता है। इस स्थिति में यह रुधिर दाब (B.P.) तथा हृदय स्पंदन दर को बढ़ाता है।

35. किस हॉर्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है? [R.A.S/R.T.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (c) एड्रिनेलीन
Solution:एड्रिनेलीन या एपिनेफ्रीन (Adrenaline or Epinephrine) नामक हॉर्मोन एड्रीनल मेड्यूला से स्रावित होता है, जिसके स्राव से हृदय गति में वृद्धि होती है तथा शरीर में उत्तेजना का अनुभव होता है। इस हॉर्मोन की कमी से व्यक्ति खिन्न मन रहने लगता है। ऐसे व्यक्तियों को कोकेन (Cocaine), एफेड्रीन (Ephedrine) इत्यादि ओषधियां दी जाती हैं, जो कि अनुकपी तंत्रिका तंतुओं को प्रेरित करती हैं। इसे 'उड़ो या लड़ो' (Flight or fight) हॉर्मोन कहते हैं, जो कि संकटकाल एवं विशेष परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करता है। इस स्थिति में यह रुधिर दाब (B.P.) तथा हृदय स्पंदन दर को बढ़ाता है।

36. एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (b) पुटिका
Solution:

एस्ट्रोजन एक हॉर्मोन है, जिसका उत्पादन स्त्रियों में अंडाशय की ग्राफियन पुटिकाओं की थीका इन्टरना की कोशिकाओं द्वारा यौवनारंभ से लेकर रजोनिवृत्ति की आयु (लगभग 45 से 52 वर्ष) तक होता है। प्रमुख एस्ट्रोजन 'ईस्ट्रैडिऑल' होता है, जिसे नारी-विकास हॉर्मोन कहते है, क्योंकि यह मादा के द्वितीयक लैंगिक लक्षणों (Secondary Sexual Characters) (जिसमें लड़कियों में स्तनों, दुग्ध ग्रंथियों, गर्भाशय तथा योनि इत्यादि का समुचित विकास शामिल है) के विकास में सहायक होता है।

37. एस्ट्रोजन क्या है? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 U.P. P.C.S. (Pre) 2000]

Correct Answer: (b) हॉर्मोन
Solution:एस्ट्रोजन एक हॉर्मोन है, जिसका उत्पादन स्त्रियों में अंडाशय की ग्राफियन पुटिकाओं की थीका इन्टरना की कोशिकाओं द्वारा यौवनारंभ से लेकर रजोनिवृत्ति की आयु (लगभग 45 से 52 वर्ष) तक होता है। प्रमुख एस्ट्रोजन 'ईस्ट्रैडिऑल' होता है, जिसे नारी-विकास हॉर्मोन कहते है, क्योंकि यह मादा के द्वितीयक लैंगिक लक्षणों (Secondary Sexual Characters) (जिसमें लड़कियों में स्तनों, दुग्ध ग्रंथियों, गर्भाशय तथा योनि इत्यादि का समुचित विकास शामिल है) के विकास में सहायक होता है।

38. सूची-I में दिए गए हॉर्मोनों की सूची-II में दी गई मदों से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

 

सूची-I 

सूची-II  

(A) एड्रिनेलीन

1. क्रोध, भय, खतरा

(B) एस्ट्रोजन

2. गंध के बोध से साथी को आकर्षित करना

(C) इंसुलिन

3. स्त्रियां

(D) फेरोमोन

4. ग्लूकोज

कूट :

ABCD
(a)3142
(b)1324
(c)1342
(d)3124
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलित इस प्रकार है:

एड्रिनेलीन  -  क्रोध, भय, खतरा

एस्ट्रोजन  -  स्त्रियां

इंसुलिन  -  ग्लूकोज

फेरोमोन  -  गंध के बोध से साथी को आकर्षित कर

39. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

हॉर्मोनकार्य
 (a) इंसुलिनरक्त शर्करा का नियंत्रण
 (b) मेलाटोनिननिद्रा का नियंत्रण
 (c) ऑक्सीटोसिनस्तन ग्रंथि से दुग्ध का निस्सरण
 (d) गैस्ट्रिनरक्तचाप का नियमन
Correct Answer: (d)
Solution:गैस्ट्रिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जो आमाशय की कोशिकाओं द्वारा गैस्ट्रिक अम्ल के स्रावण (Secretion) को उद्दीप्त करता है। स्पष्ट है कि युग्म (d) सही सुमेलित नहीं है।

40. सूची-I (अंतःस्रावी ग्रंथियां) को सूची-II (स्रावित हॉर्मोन) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2000 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

सूची-I   

सूची-II  

(A) जनन ग्रंथि

1. इंसुलिन

(B) पीयूष ग्रंथि2. प्रोजेस्टेरॉन
(C) अग्न्याशय3. वृद्धि हॉर्मोन
(D) अधिवृक्क4. कार्टिसोल

कूट :

ABCD
(a)3241
(b)2341
(c)2314
(d)3214
Correct Answer: (c)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

जनन ग्रंथि  -  प्रोजेस्टेरोन

पीयूष ग्रंथि  -  वृद्धि हॉर्मोन

अग्न्याशय  -  इंसुलिन

अधिवृक्क  -  कार्टिसोल