अंतःस्रावी तंत्र (मानव शारीरिकी एवं क्रिया विज्ञान)

Total Questions: 46

41. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

सूची-I (हॉर्मोन)

सूची-II (स्रावित ग्रंथि)

A. प्रोजेस्टेरोन

1. थायरॉइड

B. टेस्टोस्टेरॉन2. अग्न्याशय
C. थायरॉक्सिन3. गर्भाशय (महिला)
D. इंसुलिन4. वृषण (पुरुष)

कूट :

ABCD
(a)3412
(b)4312
(c)3421
(d)1234
Correct Answer: (a)
Solution:प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन महिलाओं के मासिक धर्म चक्र और गर्भावस्था से संबंधित है। टेस्टोस्टेरॉन मुख्यतः पुरुषों के वृषण से स्रावित होता है। थायरॉक्सिन, थायरॉइड ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है। इंसुलिन अग्न्याशय द्वारा स्रावित हॉर्मोन है।

42. सूची-I (अंतःस्रावी ग्रंथियां) को सूची-II (स्रावित हॉर्मोन) से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2000 Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2005]

सूची-I

सूची-II

(A) जनन ग्रंथि

1. इंसुलिन

(B) पीयूष ग्रंथि

2. प्रोजेस्टेरॉन

(C) अग्न्याशय3. वृद्धि हॉर्मोन
(D) अधिवृक्क4. कार्टिसोल

 

ABCD
(a)3241
(b)2341
(c)2314
(d)3214
Correct Answer: (c)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

(A) जनन ग्रंथि

1. प्रोजेस्टेरोन

(B) पीयूष ग्रंथि

2. वृद्धि हॉर्मोन

(C) अग्न्याशय3. इंसुलिन
(D) अधिवृक्क4. कार्टिसोल

43. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) Exam. 2017]

(हॉर्मोन)

(कार्य)

(a) इंसुलिन

रक्त शर्करा का नियंत्रण

(b) मेलाटोनिन

निद्रा का नियंत्रण

(c) ऑक्सीटोसिनस्तन ग्रंथि से दुग्ध का निस्सरण
(d) गैस्ट्रिनरक्तचाप का नियमन

 

 

Correct Answer: (d)
Solution:गैस्ट्रिन एक पेप्टाइड हॉर्मोन है, जो आमाशय की कोशिकाओं द्वारा गैस्ट्रिक अम्ल के स्रावण (Secretion) को उद्दीप्त करता है। स्पष्ट है कि युग्म (d) सही सुमेलित नहीं है।

44. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए : [U.P.U.D.A/L.D.A. (Pre) 2010]

सूची-I  (हॉर्मोन)

सूची-II (स्रावित ग्रंथि)

A. प्रोजेस्टेरोन

1. थायरॉइड

B. टेस्टोस्टेरॉन

2. अग्न्याशय

C. थायरॉक्सिन3. गर्भाशय (महिला)
D. इंसुलिन4. वृषण (पुरुष)

 

ABCD
(a)3412
(b)4312
(c)3421
(d)1234
Correct Answer: (a)
Solution:प्रोजेस्टेरोन हॉर्मोन महिलाओं के मासिक धर्म चक्र और गर्भावस्था से संबंधित है। टेस्टोस्टेरॉन मुख्यतः पुरुषों के वृषण से स्रावित होता है। थायरॉक्सिन, थायरॉइड ग्रंथि द्वारा स्रावित होता है। इंसुलिन अग्न्याशय द्वारा स्रावित हॉर्मोन है।

45. सूची-I में दिए गए हॉर्मोनों की सूची-II में दी गई मदों से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

सूची-I   

सूची-II  

(A) एड्रिनेलीन

1. क्रोध, भय, खतरा

(B) एस्ट्रोजन2. गंघ के बोध से साथी को आकर्षित करना
(C) इंसुलिन3. स्त्रियां
(D) फेरोमोन4. ग्लूकोज

 

ABCD
(a)3142
(b)1324
(c)1342
(d)3124
Correct Answer: (c)
Solution:सही सुमेलित इस प्रकार है :

(A) एड्रिनेलीन

1. क्रोध, भय, खतरा

(B) एस्ट्रोजन

2. स्त्रियां

(C) इंसुलिन3. ग्लूकोज
(D) फेरोमोन4. गंध के बोध से साथी को आकर्षित करना

46. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए - [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

सूची-I   

सूची-II  

A. लोहा

1. फोटोग्राफी

B. सीसा

2. तड़ित चालक

C. चांदी3. हीमोग्लोबिन
D. तांबा4. संचायक बैटरी

 

ABCD
(a)1234
(b)4321
(c)2143
(d)3412
Correct Answer: (d)
Solution:तड़ित चालक (Lightning Conductor) एक धातु की चालक छड़ होती है, जिसे ऊंचे भवनों की आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिए लगाया जाता है। यह छड़ मुख्यतः कॉपर या एल्युमीनियम की होती है। हीमोग्लोबिन पृष्ठवंशियों की लाल रक्त कोशिकाओं और कुछ अपृष्ठवंशियों के ऊतकों में पाया जाने वाला लौह युक्त ऑक्सीजन का परिवहन करने वाला धातु प्रोटीन है। संचायक बैटरी गीले सेलों से तैयार होती है। इसमें हर एक सेल में सीसे की प्लेटें एवं लेड पर ऑक्साइड की प्लेटें लगी होती हैं और पानी तथा अम्ल का मिश्रण भरा रहता है। सिल्वर ब्रोमाइड फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है।