Correct Answer: (d)
Solution:तड़ित चालक (Lightning Conductor) एक धातु की चालक छड़ होती है, जिसे ऊंचे भवनों की आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिए लगाया जाता है। यह छड़ मुख्यतः कॉपर या एल्युमीनियम की होती है। हीमोग्लोबिन पृष्ठवंशियों की लाल रक्त कोशिकाओं और कुछ अपृष्ठवंशियों के ऊतकों में पाया जाने वाला लौह युक्त ऑक्सीजन का परिवहन करने वाला धातु प्रोटीन है। संचायक बैटरी गीले सेलों से तैयार होती है। इसमें हर एक सेल में सीसे की प्लेटें एवं लेड पर ऑक्साइड की प्लेटें लगी होती हैं और पानी तथा अम्ल का मिश्रण भरा रहता है। सिल्वर ब्रोमाइड फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता है।