Correct Answer: (c) लाइबेरिया
Solution:इबोला विषाणु के सर्वप्रथम दो मामले सूडान और प्रजातांत्रिक गणराज्य कांगो में वर्ष 1976 में दर्ज किए गए, उसके पश्चात मार्च, 2014 में इबोला विषाणु का मामला पश्चिम अफ्रीका में दर्ज किया गया। गिनी, सिएरा लिओन एवं लाइबेरिया इससे सर्वाधिक प्रभावित हुए। क्रमशः अक्टूबर, नवंबर तथा दिसंबर, 2015 में 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) ने लाइबेरिया, सिएरा लिओन तथा गिनी को इबोला से मुक्त घोषित किया था।