Correct Answer: (c) 2, 1, 3, 4, 5
Note: प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत द्वारा आयात की जाने वाली प्रश्नगत मदों का वर्ष 2022-23 में क्रम इस प्रकार है- पेट्रोलियम, कुड एवं उत्पाद > पूंजीगत वस्तु > रसायन > मोती, कीमती एवं अर्ध-कीमती पत्थर> लौह एवं इस्पात। अतः अद्यतन आंकड़ों में विकल्पगत आयातित वस्तुओं का अवरोही क्रम 2, 1, 4, 3, 5 है।