Correct Answer: (b) 1, 2 और 3
Note: विशेष आर्थिक क्षेत्र (Special Economic Zone) अधिनियम, 2005 के तहत केंद्रीय सरकार, किसी क्षेत्र को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में या विशेष आर्थिक क्षेत्र में सम्मिलित किए जाने वाले किसी अतिरिक्त क्षेत्र को अधिसूचित करते समय और इस अधिनियम के अधीन अपने कृत्यों का निर्वहन करने में निम्नलिखित सिद्धांतों/उद्देश्यों द्वारा मार्गदर्शित होगी-
(क) अतिरिक्त आर्थिक क्रियाकलापों/गतिविधियों का उत्पादन;
(ख) वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात का संवर्धन;
(ग) स्वदेशी और विदेशी स्रोतों से विनिधान का संवर्धन;
(घ) रोजगार के अवसरों का सृजन;
(ङ) अवसंरचनात्मक सुविधाओं का विकास;
(च) भारत की प्रभुता और अखंडता, राज्य की सुरक्षा तथा विदेशी राज्यों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का अनुरक्षण।