Correct Answer: (b) सिंगापुर
Note: प्रश्नकाल में अभीष्ट विकल्प (b) सही उत्तर था। जबकि India Tourism Statistics, 2023 में जारी आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद यूनाइटेड अरब अमीरात रहा, जहां भारत से गंतव्यता (28%) रही। उसके बाद क्रमशः सऊदी अरब, यू.एस.ए., सिंगापुर, यू.के. तथा थाईलैंड का स्थान रहा।