Correct Answer: (c) हीरे-जवाहरात तथा आभूषणों का
Note: प्रश्नकाल एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मार्च, 2024 में जारी आंकड़ों के अनुसार भी वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24(P) में दिए गए विकल्पों में से हीरे-जवाहरात एवं आभूषणों का भारत से निर्यात (क्रमशः 8.41% तथा 7.5%) में सर्वाधिक हिस्सा था/है। आर्थिक सर्वेक्षण, 2022-23 के अनुसार, विकल्पगत मदों का वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 में निर्यात में योगदान (प्रतिशत में) निम्न है- रत्न एवं आभूषण क्रमशः 8.9 प्रतिशत एवं 9.3 प्रतिशत, सिले-सिलाए वस्त्र क्रमशः 4.2 प्रतिशत एवं 3.8 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स- क्रमशः 3.5 प्रतिशत तथा 3.4 प्रतिशत और चाय तथा कॉफी क्रमशः 0.5 प्रतिशत तथा 0.4 प्रतिशत ।