1. भारत में इनपुट सब्सिडी जैसे उर्वरकों पर दी जाने वाली, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अंतर्गत आती है।
2. किसानों को बिजली एवं सिंचाई पर दी जाने वाली कटौतियां प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अंतर्गत आती है।
3. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) के कृषि संबंधी प्रावधान प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी की अनुमति देते हैं; परंतु अप्रत्यक्ष सब्सिडी पर रोक लगाते हैं।
4. भारत में सरकारों द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडियां अप्रत्यक्ष श्रेणी में आती है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही कथन का चयन कीजिए।
Correct Answer: (c) 1 तथा 4
Solution:कृषि पर दी जाने वाली सब्सिडी को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सब्सिडी के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। भारत में इनपुट सब्सिडी (Input Subsidies) जैसे उर्वरकों पर दी जाने वाली सब्सिडी, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अंतर्गत आती है। विश्व व्यापार संगठन (WTO) के कृषि संबंधी प्रावधान, प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी की अनुमति देते है, परंतु अप्रत्यक्ष सब्सिडी पर रोक लगाते हैं। अतः कथन 1 और 4 सही हैं, जबकि कथन 2 और 3 गलत हैं।