Solution:आवर्त सारणी में तत्वों को तीन प्रमुख भागों यथा धातु (Metals). अधातु (Nonmetals) तथा उपधातु (Metalloids) में विभाजित किया गया है।गैस (Gas) पदार्थ की एक अवस्था है (ठोस, तरल, गैस)। कोई भी तत्व, चाहे वह धातु हो या अधातु, कमरे के तापमान पर गैस की अवस्था में हो सकता है (जैसे ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन)। इसलिए, 'गैस' स्वयं एक तत्व नहीं है, बल्कि तत्वों या यौगिकों की एक भौतिक अवस्था है।
अतः, 'गैस' एक तत्व नहीं है, बल्कि पदार्थ की एक अवस्था है।