अद्यतन (उत्तर प्रदेश)

Total Questions: 15

11. हाल के जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था- [U.P.P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (c) गोरखपुर
Solution:जापानी मस्तिष्क ज्वर (JE जापानी इंसेफेलाइटिस) से अधिकांशतः प्रभावित जिले पूर्वी उ.प्र. के थे, किंतु इन जिलों में गोरखपुर, महराजगंज एवं कुशीनगर इससे अत्यधिक प्रभावित रहे।

12. उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि ताज ट्रैपिजियम जोन को पर्यावरण मित्रवत ग्रीन पॉवर प्रदान करे। वह ग्रीन पॉवर क्या है? [U.P.P.C.S. (Mains) (Spl.), 2004]

Correct Answer: (a) खोई पर आधारित पॉवर का सह-उत्पादन।
Solution:वर्ष 2005 में उत्तर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया कि ताज ट्रैपिजियम जोन को ग्रीन पॉवर प्रदान किया जाए। इस हेतु गैर-पारंपरिक ऊर्जा विभाग और अमेरिकी सहायता के द्वारा खोई (Bagasse) पर आधारित पॉवर के सह-उत्पादन के पायलट प्रोजेक्ट का प्रस्ताव हुआ। खोई पर आधारित ऊर्जा उत्पादन, एक बायोमास प्रौद्योगिकी है।

13. उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है, लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि [U.P.R.O/A.R.O. (Mains), 2010]

1. एक सहज तरीके से

2. एक समयबद्ध तरीके से

3. 13 चिह्नित सेवाओं की

4. ब्रेक-इविन आर्थिक सिद्धांत पर

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट :

Correct Answer: (b) 1, 2 एवं 3 केवल
Solution:उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 के तहत जनता को प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि एक सहज और समयबद्ध तरीके से कराने का प्रावधान किया गया है। इसमें प्रारंभिक रूप से 13 राज्य प्रदत्त सेवाओं को शामिल किया गया है। अतः कथन 1.2 और 3 सही है. जबकि कथन 4 सही नहीं है।

14. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी, 2013 में अधिसूचित 'पीड़ित मुआवजा योजना' के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से आच्छादित है/हैं? [U.P. Lower Sub. (Pre), 2013]

1. हत्या पीड़ित

2. यौन दुष्कर्म पीड़ित

3. युद्ध पीड़ित

4. तेज़ाब के हमले से पीड़ित

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

कूट :

Correct Answer: (c) केवल 1,2 और 4
Solution:फरवरी, 2013 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित 'पीड़ित मुआवजा योजना' के अंतर्गत बलात्कार की पीड़िता को 2 लाख रुपये, तेजाब हमले की पीड़िता को 1.5 लाख रुपये, हत्या में 2 लाख रुपये तथा मानव तस्करी के मामले में 2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने का प्रावधान था। उत्तर प्रदेश 'पीड़ित क्षतिपूर्ति' योजना, 2014 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित की गई। इसके तहत तेजाब हमले की पीड़िता की राशि बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दी गई।

15. 'स्टेच्यू ऑफ पीस' भारत के किस राज्य में अवस्थित है? [U.P.P.C.S. (Pre), 2021]

Correct Answer: (b) राजस्थान
Solution:

'स्टैच्यू ऑफ पीस' (शांति की प्रतिमा) जैन आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीश्वर जी महाराज की प्रतिमा है। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर, 2020 को जैन आचार्य की 151वीं जयंती के अवसर पर किया था। अष्टधातु निर्मित यह प्रतिमा 151 इंच ऊंची है। यह प्रतिमा राजस्थान के पाली में जेतपुरा स्थिति विजय वल्लभ साधना केंद्र में स्थापित की गई है।