Correct Answer: (b) परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान, ट्रॉम्बे
Solution:परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान, ट्रॉम्बे (AEET) की स्थापना - 3 जनवरी 1954 को होमी जे. भाभा ने की थी। 1966 में भाभा के निधन के बाद, AEET का नाम बदलकर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) कर दिया गया। BARC इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च (IGCAR), राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT), वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) जैसे अनुसंधान और विकास संस्थानों की जननी है।