अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 10)Total Questions: 3011. शैव कहते हैं- [UP- TET Exam Ist Paper (I-V), 2011](a) जो शक्ति की उपासना करता है।(b) जो शिव की उपासना करता है।(c) जो विष्णु की उपासना करता है।(d) जो किसी की उपासना नहीं करता है।Correct Answer: (b) जो शिव की उपासना करता है।Solution:'जो शिव की उपासना करता है', उसे 'शैव' कहते हैं। जो शक्ति की उपासना करता है उसे 'शाक्त' कहते हैं।12. 'वह जिसका शोषण किया जाये' उसके लिए उचित शब्द का चयन कीजिए- [Uttarakhand P.C.S. (Mains), 2004](a) शोषित(b) अन्त्यज(c) अनाक्रान्त(d) शोषकCorrect Answer: (a) शोषितSolution:'वह जिसका शोषण किया जाये' उसके लिए उचित शब्द 'शोषित' है। जो शोषण करता है उसे 'शोषक' कहते हैं।13. दूसरों की बातों में दखल देना का एक शब्द क्या होगा? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)](a) हस्तक्षेप(b) आक्षेप(c) दूरदर्शी(d) उपकारीCorrect Answer: (a) हस्तक्षेपSolution:'दूसरों की बातों में दखल देना' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'हस्तक्षेप' है।14. 'हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले आसन' के लिए एक शब्द है - [U.P. R.O./A.R.O. (Spl) (Pre), 2010 आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) जीन(b) काठी(c) हौदा(d) बख्तरCorrect Answer: (c) हौदाSolution:'हाथी की पीठ पर रखे जाने वाले 'आसन' के लिए एक शब्द 'हौदा' है। 'घोड़े की पीठ पर रखने की गद्दी' को 'जीन' कहते हैं। 'घोड़े आदि की पीठ पर कसने की जीन' को 'काठी' कहते हैं।15. 'भला चाहने वाला' के लिए एक शब्द है- [राजस्व लेखपाल (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2015](a) निःस्वार्थ(b) पुण्यात्मा(c) हितैषी(d) सहायकCorrect Answer: (c) हितैषीSolution:भला चाहने वाला 'हितैषी' कहलाता है। बिना स्वार्थ के जो कार्य किया जाता है, वह 'निःस्वार्थ' कहा जाता है।16. 'क्षण भर में नष्ट हो जाने वाला' के लिए एक शब्द है- [U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (निरस्त परीक्षा)](a) क्षणातुर(b) क्षुधातुर(c) क्षणभंगुर(d) क्षणोदCorrect Answer: (c) क्षणभंगुरSolution:'क्षण भर में नष्ट हो जाने वाला' के लिए एक शब्द 'क्षणभंगुर' है। 'जो क्षण भर के लिए आतुर हो' उसे 'क्षणातुर' कहते हैं।17. 'जो क्षमा पाने लायक है' के लिए उपयुक्त शब्द का चयन कीजिए- [U.P. A.P.O. (Mains), 1996](a) क्षम्य(b) अक्षम्य(c) दुर्धर्ष(d) सर्वमान्यCorrect Answer: (a) क्षम्यSolution:जो क्षमा पाने लायक है' के लिए उपयुक्त शब्द 'क्षम्य' है। जिसे वश में करना कठिन हो, उसे 'दुर्धर्ष' कहते है।18. सफलता न मिलने पर दुःखी होना को क्या कहते हैं? [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) क्षोभ(b) दया(c) दुःख(d) कृपाCorrect Answer: (a) क्षोभSolution:'सफलता न मिलने पर दुःखी होना' को 'क्षोभ' कहते हैं।19. 'श्रवणचक्षुक' शब्द के लिए एक वाक्य है- [U.P. Lower Sub. (Spl.) (Mains), 2006](a) जिसके नयन सुन्दर हों(b) जो आँखों से सुनता है(c) जिसका मुख सुन्दर हो(d) जिसे पुराण, उपनिषद् का अच्छा ज्ञान होCorrect Answer: (b) जो आँखों से सुनता हैSolution:'श्रवणचक्षुक' शब्द के लिए एक वाक्य 'जो आँखों से सुनता है' होता है।20. 'ज्ञान-नेत्र से देखने वाला अन्धा व्यक्ति', के लिए कौन-सा विकल्प सही है? [U.P. P.C.S. (Mains), 2001](a) ज्ञानचक्षु(b) त्रिकालदर्शी(c) दिव्यचक्षु(d) दृष्टिदोषCorrect Answer: (a) ज्ञानचक्षुSolution:'ज्ञान-नेत्र से देखने वाला अन्धा व्यक्ति', के लिए 'ज्ञानचक्षु' शब्द सही है। 'आँखों द्वारा प्राप्त ज्ञान', के लिए 'चक्षुज्ञान' शब्द सही है।Submit Quiz« Previous123Next »