अनेक शब्दों के एक शब्द (Part- 2)Total Questions: 5011. 'जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके' के लिए एक शब्द है- [Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-I) U.P.R.O./A.R.O. (Spl) (Pre), 2010, UPSSSC (JE) Exam, 2015](a) अप्रमाणित(b) अप्रमेय(c) अपरिमित(d) अनप्रमाणितCorrect Answer: (b) अप्रमेयSolution:'जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके' के लिए एक शब्द 'अप्रमेय' है। जिसे मापकर घेरा न जा सके 'अपरिमित' कहलाता है।12. 'जिसका उच्चारण न किया गया हो' के लिए एक शब्द है- [स्टॉफ नर्स परीक्षा, 2017](a) समुच्चरित(b) अनुत्तरित(c) मौन(d) अनुच्चरितCorrect Answer: (d) अनुच्चरितSolution:'जिसका उच्चारण न किया गया हो' के लिए एक शब्द 'अनुच्चरित' है। जिसका उत्तर न दिया गया हो, उसे अनुत्तरित, जिसका उच्चारण न किया गया हो / उच्चारण न हो सके उसे अनुच्चरित कहते हैं।13. 'अशक्य' के लिए वाक्य खण्ड चुनिए। [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023](a) जो कभी न हो सके(b) जिसे छिपाना उचित हो(c) जो साधा न जा सके(d) जो कुछ भी नही जानतेCorrect Answer: (a) जो कभी न हो सकेSolution:'अशक्य' के लिए सही वाक्य खण्ड या वाक्यांश है जो कभी न हो सके अथवा जो शक्ति के बाहर हो। जिसे छिपाना उचित हो, उसे 'गोपनीय' कहते हैं। जो साधा न जा सके उसे 'असाध्य कहते हैं। जो कुछ भी नहीं जानते, उन्हे 'अज्ञ कहते हैं।14. दिए गए वाक्यांश के लिए चार विकल्पों में से उचित एक शब्द को चुनिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र.पुलिस) परीक्षा, 2024]"जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों" (a) त्रिध्यायी(b) द्विध्यायी(c) पंचध्यायी(d) अष्टाध्यायीCorrect Answer: (d) अष्टाध्यायीSolution:'जिस पुस्तक में आठ अध्याय हों।' वाक्यांश हेतु सही शब्द 'अष्टाध्यायी' है। जिस पुस्तक में पाँच अध्याय हों, उसे 'पंचाध्यायी' कहते हैं।15. 'जो बहुत आगे तक की बात सोच कर काम करता हो', के लिए उपयुक्त शब्द है- [U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains), 2004](a) जिज्ञासु(b) जिज्ञासा(c) सर्वज्ञ(d) अग्रसोचीCorrect Answer: (d) अग्रसोचीSolution:'जो बहुत आगे तक की बात सोच कर काम करता है' के लिए 'अग्रसोची' शब्द का प्रयोग किया जाता है।16. 'कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली' को कहते हैं- [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2014](a) अनामी(b) अनिमिका(c) अनामीका(d) अनामिकाCorrect Answer: (d) अनामिकाSolution:'कनिष्ठिका और मध्यमा के बीच की अँगुली' को 'अनामिका' कहते हैं।17. 'अवर्णनीय' शब्द के लिए एक वाक्य है- [U.P. P.C.S. (Mains), 2003](a) जो बात वर्णन से परे हो(b) जो वाणी द्वारा व्यक्त किया जा सके(c) जिसे वाणी व्यक्त न कर सके(d) जो वचन या वाणी द्वारा न कहा जा सकेCorrect Answer: (c) जिसे वाणी व्यक्त न कर सकेSolution:दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द इस प्रकार हैं-जो बात वर्णन से परे हो - वर्णनातीतजो वाणी द्वारा व्यक्त किया जा सके - निर्वचनीयजिसे वाणी व्यक्त न कर सके - अवर्णनीयजो वचन या वाणी द्वारा न कहा जा सके - अनिर्वचनीय18. 'जिसका वर्णन नहीं किया जा सके' के लिए कोई एक उचित शब्द बताइए- [M.P. Professional Exam.19.12.2017](a) वर्णनीय(b) अवर्णनीय(c) अनुवर्णनीय(d) कथनीयCorrect Answer: (b) अवर्णनीयSolution:'जिसका वर्णन नहीं किया जा सके' के लिए एक शब्द 'अवर्णनीय' है। जिसका वर्णन किया जा सके' के लिए एक शब्द 'वर्णनीय', जो कहे जाने योग्य हो' के लिए एक शब्द 'कथनीय' है।19. 'दोपहर के बाद का समय' के लिए एक शब्द है- [U.P. P.C.S. (Mains), 2000, Hight Court R.O. Exam, 2016](a) पूर्वाह्न(b) मध्याह्न(c) अपराह्न(d) गोधूलिCorrect Answer: (c) अपराह्नSolution:'दोपहर के बाद का समय', 'अपराह्न' तथा 'दोपहर का समय', 'मध्याह्न' कहलाता है। 'पूर्वाह्न', 'दोपहर के पहले का समय' तथा 'गोधूलि', 'रात और सन्ध्या के बीच का समय' होता है।20. 'बीता हुआ' के लिए एक शब्द निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.11.12.2017](a) अतीत(b) अतीक(c) अजीज(d) अमितCorrect Answer: (a) अतीतSolution:'बीता हुआ' के लिए एक शब्द अतीत है। जो अवश्य होने वाला हो, उसे 'अवश्यम्भावी', 'जो नया न हो' उसे अनूतन तथा जो कहा गया हो, उसे 'कथित' कहते हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »