Correct Answer: (b) अपरिमेय
Solution:दिए गए वाक्य के रेखांकित भाग मापी नहीं जा सकती से तात्पर्य है, जिसकी गहराई मापी नहीं जा सकती। इस वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द 'अपरिमेय है। वस्तुतः जो मापा न जा सके उसे 'अपरिमेय' कहते हैं। जो प्रमाण से सिद्ध न हो, उसे 'अप्रमेय कहते हैं। जो पान करने योग्य नहीं हो उसे 'अपेय कहते हैं।