Correct Answer: (a) अन्तर्जातीय
Solution:जो जातियों के बीच में हो, वाक्यांश के लिए एक शब्द है-अन्तर्जातीय। मन में होने वाला ज्ञान या स्वाभाविक ज्ञान के लिए एक शब्द है- अन्तर्ज्ञान। अपने अंश या हिस्से के रूप में कुछ देना या किसी कार्य में योग देना, के लिए एक शब्द है- अंशदान ।