Solution:जिसे तरने या पार जाने की इच्छा हो, उसके लिए सार्थक शब्द - 'तितीर्षु' होता है।अन्य शब्द
तस्कर - चोरी-छिपे और चुंगी शुल्कादि तस्कर दिये बिना माल लाकर बेचने वाला।
निरामिष - वह भोजन, जिसमें मांस का अंश न हो।
मुमूर्षु - जिसे मर जाने की कामना/इच्छा हो।