Correct Answer: (d) अध्याहार
Solution:कभी-कभी वाक्य में संक्षेप अथवा गौरव लाने के लिए कुछ 5 ऐसे शब्द छोड़ दिए जाते हैं, जो वाक्य के अर्थ से सहज ही जाने अथवा समझे जा सकते हैं। भाषा के इस व्यवहार को 'अध्याहार' कहते हैं। यह दो प्रकार का होता है-पूर्ण अध्याहार तथा अपूर्ण अध्याहार।